रामपुर: जिले में कुछ दिनों पहले एक सिपाही ने विवाहिता के साथ दुष्कर्म किया था, जिसके बाद पीड़िता ने थाना पटवाई में आरोपी सिपाही के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. इस मामले पर हर दिन एक नया मोड़ सामने आ रहा है. विवाहिता के एफआईआर लिखवाने के बाद से उसके पति पर लोग समझौते का दबाव बना रहे थे, जिसके चलते विवाहिता ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. इसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं इस मामले में शनिवार को आईजी रमित शर्मा ने संज्ञान लिया है. आईजी रमित शर्मा पीड़ित महिला से मिलने अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने दुष्कर्म पीड़िता और उसके पति से मुलाकात की और कड़ी कार्रवाई करते हुए थाना पटवाई के एसओ समेत 4 सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है. इसके साथ ही आईजी ने उच्च अधिकारियों से इस मामले की जांच कराने की बात कही है.
जानें पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर के थाना पटवाई क्षेत्र के जिवाई कदीम गांव में कुछ दिनों पहले एक विवाहिता के साथ थाना पटवाई के सिपाही ने दुष्कर्म किया था, जिसका वीडियो भी बना लिया गया था. इसी वीडियो के आधार पर वह विवाहिता को ब्लैकमेल करता था और उससे अवैध संबंध बनाता था. महिला ने हिम्मत जुटाते हुए इस घटना के बारे में अपने पति को बताया, जिसके बाद उसके पति ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज की. पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना पटवाई में 14 अक्टूबर को सिपाही अमित कुमार के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया था, जिसमें कार्रवाई करते हुए सिपाही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.