उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में 6 बदमाश गिरफ्तार, 2 पैर में गोली लगने से घायल

यूपी के रामपुर जिले में पशु तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने 6 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पुलिस मुठभेड़ में 6 बदमाश गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ में 6 बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jun 23, 2021, 10:38 AM IST

रामपुर:जनपद में मंगवलवारबीती रात कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस की बदमाशों की मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 2 पशु तस्करों के पैर में गोली लगी. इसके अलावा 4 और बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक
दरअसल मंगलवार की बीती रात एसओजी की टीम और पुलिस शाहबाद क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी. इसी बीच एक संदिग्ध कार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, जिस पर रुकने की बजाय कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया, जिसमें बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें 2 लोगों नन्हे और अबरार के पैर में गोली लगी है, जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. वहीं चार अन्य बदमाशों लईक, छोटे, वारिस,और अमरपाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिन दो लोगों को गोली लगी है वह गो तस्कर बताए जा रहे हैं. थाना शाहबाद और एसओजी रामपुर की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. दो अभियुक्तों के पैर में गोली है, जिनके कब्जे से अवैध असलाह और कारतूस, एक कार, दो मोटर साइकिल, धारदार हथियार, नंबर प्लेट आदि सामान बरामद हुआ है.इस मामले पर पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने बताया कि थाना शाहबाद एरिया में पुलिस रात में चेकिंग कर रही थी. इसी बीच एक कार सेफनी की और से आ रही थी. पुराना रामपुर रोड पर उसको रुकने का इशारा किया गया लेकिन वे रुके नहीं और गाड़ी भगा कर आगे ले गए. पुलिस ने जब उस कार को ट्रेस किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में 2 बदमाश गोली लगने से घायल हुए हैं. बाकी चार बदमाशों ने जब भागने काप्रयास किया तो पुलिस ने उन्हें घेर कर पकड़ लिया. दो

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायल दोनों बदमाशों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और बाकी चार बदमाशों से थाने पर पूछताछ की जा रही है. दोनों घायल बदमाशों पर पशु तस्करी के मुकदमे दर्ज हैं. उसकी जांच की जा रही है. इन बदमाशों का अपराधिक इतिहास भी पता कर रहे हैं. इनके पास से एक गाड़ी मिली है, जिसमें गोकशी का सामान भी बरामद हुआ है. इनके पास से अवैध हथियार भी मिले हैं, जिससे इन्होंने फायर किया था. बाकी पूछताछ अभी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details