रामपुर: सपा सांसद आजम खां के बेहद करीबी पूर्व सीओ आले हसन खान गुरुवार को महिला थाने पहुंचे. थाने में एसआईटी की टीम ने उनसे 7 घंटे तक पूछताछ की. आले हसन सुबह 11 बजे महिला थाने पहुंचे थे. शाम को 6 बजे तक एसआईटी ने उनसे पूछताछ की. पूछताछ 2 मामलों में की गई है. आगे और मामलों पर दोबारा एसआईटी की टीम उन्हें थाने बुलाएगी.
पूर्व सीओ आले हसन पर 54 मुकदमे दर्ज हैं. इन मामलों में इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर पूर्व सीओ आले हसन महिला थाने में एसआईटी के समक्ष पहुंचे. इससे पहले भी एक बार वह बयान दर्ज करा चुके हैं. शुक्रवार को दोबारा 7 घंटे एसआईटी ने उनसे पूछताछ की.