उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: पूर्व सीओ आले हसन से एसआईटी ने 7 घंटे की पूछताछ - आले हसन खान से एसआईटी ने 7 घंटे की पूछताछ

यूपी के रामपुर में एसआईटी ने पूर्व सीओ आले हसन खान से 7 घंटे पूछताछ की. पूछताछ दो मामलों में की गई. उन पर कुल 54 मुकदमे दर्ज हैं.

पूर्व सीओ आले हसन खान.
आले हसन खान से एसआईटी ने 7 घंटे की पूछताछ.

By

Published : Mar 13, 2020, 6:35 AM IST

रामपुर: सपा सांसद आजम खां के बेहद करीबी पूर्व सीओ आले हसन खान गुरुवार को महिला थाने पहुंचे. थाने में एसआईटी की टीम ने उनसे 7 घंटे तक पूछताछ की. आले हसन सुबह 11 बजे महिला थाने पहुंचे थे. शाम को 6 बजे तक एसआईटी ने उनसे पूछताछ की. पूछताछ 2 मामलों में की गई है. आगे और मामलों पर दोबारा एसआईटी की टीम उन्हें थाने बुलाएगी.

आले हसन से एसआईटी ने की पूछताछ.

पूर्व सीओ आले हसन पर 54 मुकदमे दर्ज हैं. इन मामलों में इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर पूर्व सीओ आले हसन महिला थाने में एसआईटी के समक्ष पहुंचे. इससे पहले भी एक बार वह बयान दर्ज करा चुके हैं. शुक्रवार को दोबारा 7 घंटे एसआईटी ने उनसे पूछताछ की.

इसे भी पढ़ें:- उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना के 11 मरीजों की पुष्टि हुई

पूर्व सीओ आले हसन ने बताया कि दो मामलों में पूछताछ की गई. दोनों मामले कोतवाली के हैं. पहला यतीमखाना बस्ती का है. दूसरा डूंगरपुर का है. मेरे ऊपर आरोप है कि मैंने जमीन कब्जा करवाई है. उन्होंने कहा कि आगे फिर मुझे आना पड़ेगा. मेरे ऊपर 54 मुकदमे दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details