रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर के सांसद आजम खां पर एसआईटी जांच का शिकंजा कसता जा रहा है. जौहर यूनिवर्सिटी के अंदर सरकारी धन के दुरुपयोग और शत्रु संपत्ति सहित नदी और रेत की सरकारी जमीनों को कब्जाने की शिकायत पर शासन द्वारा बैठाई गई एसआईटी की जांच अब तेजी से आगे बढ़ रही है. शासन की मांग पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने एक विस्तृत रिपोर्ट भेजी है, जिसके आधार पर एसआईटी इन गंभीर आरोपों की जांच करेगी.
जिला प्रशासन ने एसआईटी को भेजी जांच रिपोर्ट
रामपुर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अब्दुल सलाम की शिकायत पर शासन ने एसआईटी जांच बैठा दी थी. एसआईटी आजम खां पर लगाए गए गंभीर आरोपों की जांच कर रही है. इनमें सरकारी विभागों सीएनडीएस विभाग, लोक निर्माण विभाग और जल निगम द्वारा 88 करोड़ रुपये का सरकारी धन जौहर यूनिवर्सिटी के अंदर लगाया जाना अभी तक प्रकाश में आया है, जिसकी विस्तृत जानकारी जिला प्रशासन ने एसआईटी को प्रेषित कर दी है.
सरकारी धन के दुरुपयोग के अलावा जौहर यूनिवर्सिटी के अंदर बड़े पैमाने पर सरकारी जमीनों को कब्जाने की भी शिकायत की गई थी, जिसमें 13 हेक्टेयर से अधिक शत्रु संपत्ति और पांच हेक्टेयर से अधिक नदी की भूमि को जौहर यूनिवर्सिटी द्वारा कब्जाने और सात हेक्टेयर रेत की भूमि भी जौहर यूनिवर्सिटी में शामिल किए जाने की बात प्रकाश में आई है, जिसकी विस्तृत जानकारी प्रशासन ने अपनी एक रिपोर्ट बनाकर एसआईटी को भेज दी है.