रामपुरः स्वारा थाना क्षेत्र के मसवासी चौकी इलाके में नौ दिसंबर को गायब हुए बच्चे के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस घटना में पुलिस ने खुलासा किया कि अपने प्रेम प्रसंग को छुपाने के लिए बहन ने ही अपने भाई को मरवा दिया. पुलिस ने कुल पांच हत्यारोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी तीन की पुलिस तलाश कर रही है.
घटना में लड़की के प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रेमिका के भाई की निर्मम हत्या कर दी और उसके बाद मासूम के शव को दफना दिया था. पुलिस को भटकाने के लिए मृतक के भाई को फोन कर 15 लाख की फिरौती भी मांगी थी. फिलहाल पुलिस ने घटना में प्रयोग किए गए मोबाइल नंबर को ट्रेस कर आरोपियों की धरपकड़ की, जिसमें दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही पूरे केस को सुलझा कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.