उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी - shree krishna janmashtami celebration in rampur

यूपी के जिले रामपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर मन्दिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया. इस दौरान मंदिर हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की जयकारों से गूंजते रहे.

धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व.

By

Published : Aug 24, 2019, 6:20 PM IST

रामपुर: जिले में मोहल्ला राजद्वारा के शिव मन्दिर में कृष्ण भगवान का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर मंदिरों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया. मंदिरों के साथ घरों में घंटे और जयकारों की गूंज वातावरण में गूंज उठी.

रामपुर में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी.
कुछ इस तरह मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी-
  • जिले के मोहल्ला राजद्वारा के शिव मन्दिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े धूमधाम से मनाई गई.
  • मंदिरों के साथ घरों में घंटे और घड़ियाल और जयकारों की आवाज वातावरण में गूंज उठी.
  • भगवान श्रीकृष्ण का जन्म होते ही पंचामृत से स्नान कराया गया.
  • भगवान श्रीकृष्ण को शानदार पोशाक पहनाकर उनकी विधि विधान से पूजा-अर्चना की गई.
  • देर रात को मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही और लड्डू गोपाल का पालना झुलाने के लिए लालायित रहे.
  • मंदिर पर काफी भीड़ जुटी और भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना होती रही.

    ये भी पढ़ें- श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर मथुरा में चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन, सीएम योगी करेंगे उद्घाटन

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में कई बच्चों ने भाग लिया. जिसमें बच्चे राधा, कृष्ण और सुदामा बने. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. हमारे यहां मंदिर में प्रत्येक वर्ष यह पर्व मनाया जाता है. इस कार्यक्रम में सभी बच्चों के परिजन भी शामिल हुए.
-मीनू सक्सेना, जिला कार्यालय प्रभारी, भाजपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details