उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पेशाब करने के बाद बिना हाथ धोए दुकानदार बेच रहा चाट, वीडियो वायरल - नवाब गेट रामपुर

रामपुर जिले में एक चाट विक्रेता का वीडिया सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में चाट विक्रेता पेशाब करने के बाद बिना हाथ धोए ही चाट बेचते हुए नजर आ रहा है. वीडियो के आधार पर पुलिस ने विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
आरोपी चाट

By

Published : Jun 3, 2023, 5:27 PM IST

चाट विक्रेता का वायरल वीडियो

रामपुरःजिले में एक चाट विक्रेता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि चार्ट विक्रेता पेशाब करने के बाद जमीन पर पड़े चाट के जूठे पत्ते उठाकर कूड़ेदान में डालता है और उसके बाद ऐसे ही ठेले पर खड़ा होकर लोगों को चाट बेचता है. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने चाट विक्रेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया.

वायरल वीडियो नवाब गेट के पास प्रधान डाकघर के पास का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, यहां पर रवि सागर नाम का एक व्यक्ति चाट का ठेला लगाता है. ठेले के पास नाली है. नाली पर खड़े होकर चाट विक्रेता रवि सागर पेशाब करता है, उसके बाद पास में रखे कूड़ेदान के बराबर में पड़े चाट के जूठे पत्तों को उठाकर उस कूड़ेदान में डालता है और ऐसे ही बिना हाथ धोए ठेले पर खड़े होकर चाट बेचना शुरू कर देता है. वहीं, पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. अब यह वीडियो रामपुर में चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा था और यह वीडियो जब जिला प्रशासन तक पहुंचा तो इस मामले पर शहर कोतवाली पुलिस ने चाट विक्रेता रवि सागर को शांति भंग में गिरफ्तार किया और रवि सागर को धारा 34 मे एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया.

पढ़ेंः एरियर का भुगतान करने के नाम पर शिक्षक से वसूली, वीडियो वायरल

पढ़ेंः स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने गोलगप्पे का मजा लेकर मिटाई चुनावी थकान, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details