रामपुरःजिले में एक चाट विक्रेता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि चार्ट विक्रेता पेशाब करने के बाद जमीन पर पड़े चाट के जूठे पत्ते उठाकर कूड़ेदान में डालता है और उसके बाद ऐसे ही ठेले पर खड़ा होकर लोगों को चाट बेचता है. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने चाट विक्रेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया.
वायरल वीडियो नवाब गेट के पास प्रधान डाकघर के पास का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, यहां पर रवि सागर नाम का एक व्यक्ति चाट का ठेला लगाता है. ठेले के पास नाली है. नाली पर खड़े होकर चाट विक्रेता रवि सागर पेशाब करता है, उसके बाद पास में रखे कूड़ेदान के बराबर में पड़े चाट के जूठे पत्तों को उठाकर उस कूड़ेदान में डालता है और ऐसे ही बिना हाथ धोए ठेले पर खड़े होकर चाट बेचना शुरू कर देता है. वहीं, पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. अब यह वीडियो रामपुर में चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.