रामपुर: जिले में शॉर्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में आग लग गई, जिसके कारण लाखों का माल जलकर राख हो गया. यह हादसा देर रात करीब दो बजे के पास हुआ. हालांकि मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने दुकान का शटर तोड़कर आग पर काबू पाया. हादसे को लेकर दुकान मालिक ने बताया कि आग लगने से लाखों का कपड़ा जलकर राख हो गया.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
- घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के नसरुल्लाह खान बाजार की है.
- शनिवार की देर रात शॉर्ट सर्किट की वजह से कपड़े की दुकान में आग लग गई.
- आग के भयावह रूप लेने की वजह से लाखों का माल जल गया.
- मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंच कर आग पर काबू पाया.
- दुकान मालिक जावेद के अनुसार दुकान में रेडीमेड कपड़ा और दुपट्टा था.
- सूचना के मुताबिक 10 से 11 लाख का नुकसान हुआ है.