उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक कपड़े की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. लाखों का सामान जल गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.

By

Published : Nov 23, 2019, 12:44 PM IST

कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग.

रामपुर: जिले में शॉर्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में आग लग गई, जिसके कारण लाखों का माल जलकर राख हो गया. यह हादसा देर रात करीब दो बजे के पास हुआ. हालांकि मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने दुकान का शटर तोड़कर आग पर काबू पाया. हादसे को लेकर दुकान मालिक ने बताया कि आग लगने से लाखों का कपड़ा जलकर राख हो गया.

कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

  • घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के नसरुल्लाह खान बाजार की है.
  • शनिवार की देर रात शॉर्ट सर्किट की वजह से कपड़े की दुकान में आग लग गई.
  • आग के भयावह रूप लेने की वजह से लाखों का माल जल गया.
  • मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंच कर आग पर काबू पाया.
  • दुकान मालिक जावेद के अनुसार दुकान में रेडीमेड कपड़ा और दुपट्टा था.
  • सूचना के मुताबिक 10 से 11 लाख का नुकसान हुआ है.

इसे भी पढ़ें- आगरा: एत्मादपुर में अवैध अतिक्रमण पर चली जेसीबी

हमें आग लगने के संबंध में सूचना मिली थी, जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे. मौके पर आग लगी हुई थी, दुकानों के शटर बंद थे. हम लोगों ने स्थानीय पुलिस और यहां के लोगों की मदद से दुकान के ताले काट के दुकान खोली और आग को बुझाया. अभी आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. इस घटना में दुकान मालिक का काफी नुकसान हुआ है. आग बुझाने की इस कवायद में फायर ब्रिगेड टीम को लगभग 3 घंटे लगे.
-रिजवान अहमद, प्रभारी, फायर ब्रिगेड

ABOUT THE AUTHOR

...view details