उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर बॉर्डर पर मरने वाले किसान को दिलाएंगे शहीद का दर्जाः शिवपाल यादव - praspa delegation reached dibdiba village

गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन के दौरान मरने वाले रामपुर के किसान के परिवार से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. इस दौरान प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने फोन पर मृतक के परिजनों से बात कर ढांढस बधाया.

प्रसपा.
प्रसपा.

By

Published : Jan 30, 2021, 3:46 PM IST

रामपुरःगाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान 26 जनवरी को मरने वाले जिले के किसान नवरीत सिंह के परिवार से शनिवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के जिला अध्यक्ष के साथ प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और ढांढस बधाया. इस दौरान प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मृतक के परिजनों से फोन पर बात कर ढांढस बधाया. शिवपाल ने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो नवरीत सिंह के नाम से कोई भी रोड या पार्क का निर्माण कराएंगे और शहीद का दर्जा भी दिलाएंगे.

प्रसपा प्रतिनिधमंडल ने मृतक किसान के परिवार को दी सांत्वना.

मृतक के परिजन से मिलने पहुंचा प्रतिनिधिमंडल
बता दें कि रामपुर की तहसील बिलासपुर के डिबडिबा गांव निवासी नवरीत सिंह की 26 जनवरी को दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर मौत हो गई थी. इसके बाद रामपुर की सियासी हलकों में काफी हलचल मची हुई है. इससे लोगों की जहां आंखों में गम है, वहीं सरकार के प्रति आक्रोश भी है. पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के जिला अध्यक्ष का डेलिगेशन शनिवार को डिबडिबा गांव में मृतक किसान के घर पहुंचा. यहां पर उन्होंने मृतक नवरीत सिंह के पिता से मुलाकात कर उनको ढाढस बधाया और आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया.

मृतक के परिवार के साथ प्रसपा
इस दौरान प्रसपा जिलाध्यक्ष मोहम्मद याकूब खान ने मृतक के पिता से शिवपाल सिंह से फोन पर बात कराई. जिलाध्यक्ष मोहम्मद याकूब खान ने कहा कि मृतक नरवीत सिंह के परिवार वाले के साथ इस दुख की घड़ी में हमारी पार्टी उनके साथ खड़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details