रामपुर:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान और एनडीए गठबंधन अपना दल एस के प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी की जुबानी जंग तेज हो गई है. इस जंग की शुरुआत 7 मई को हुई जनसभा में आजम खान ने की थी. आजम खान ने भरी जनसभा में एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी शफीक अहमद पर काफी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. उन्होंने शफीक अहमद अंसारी पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा था कि अगर गंदगी खानी थी, तो सीधे-सीधे फूल लेकर आते. वहीं, चुनाव चिन्ह कप प्लेट पर तंज कसते हुए कहा कि भीख मांगने के लिए प्लेट तक नहीं बचेगी.
आजम खान की टिप्पणी पर शफीक अहमद का पलटवार, कहा- पागल हो गए हैं सपा नेता, उनको इलाज की जरूरत - एनडीए गठबंधन प्रत्याशी शफीक अहमद का पलटवार
रामपुर में एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी पर आजम खान ने जमकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. इस पर पलटवार करते हुए शफीक अहमद अंसारी ने आजम खान को पालग बताया और इलाज कराने की बात कही.
शफीक अहमद का बयान
आजम खान ने कहा था, स्वार की गलियां, सड़कें और यहां बटने वाला पैसा यह किसका है. यह मेरे कलम का दिया हुआ पैसा है. आजम खान ने शफीक अहमद अंसारी की तुलना बिल्ली से करते हुए कहा था कि वह सारी मलाई चट कर गया और दूध कहां चढ़ाया तो वो भी फूल की जड़ों में ले जाकर. फिर आजम खान ने कहा, अरे गंदगी अगर खानी थी, तो खाते सीधे-सीधे फूल लेकर आते. ये क्या चिन्ह लेकर आ गए हो.