रामपुर : बता दें कि अमरोहा तहसील क्षेत्र के उपजिला अधिकारी के पद पर दूसरी बार चार्ज लेने वाले पीसीएस अधिकारी विवेक यादव चार्ज लेने के कुछ दिन बाद ही भू माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाना शुरु कर दिया है. नायब तहसीलदार दीपक कुमार और अधीनस्थों की टीम के साथ अमरोहा के बाईपास मार्ग पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया.
भूमाफिया के खिलाफ चला एसडीएम का बुलडोजर, मची खलबली - रामपुर न्यूज
उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में रविवार को भू-माफिया के खिलाफ एसडीएम का बुल्डोजर चला. जिले के बाईपास मार्ग पर चल रहे अवैध प्लाटिंग के खिलाफ उप जिला अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए भू-माफिया को चेतावनी दी.
इस कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि जानकारी मिल रही थी कि कुछ लोग बिना लेआउट पास कराए सरकार को आर्थिक हानि पहुंचा कर धड़ल्ले से अवैध निर्माण कर रहे हैं. जिसकी जानकारी मिलने के बाद उनकी प्लाटिंग को ढहा दिया गया है. उनका कहना था कि जो लोग अपनी प्लॉटिंग व निर्माण को सुचारू कराना चाहते हैं वो नियमानुसार लेआउट पास कराएं. उन्होंने ये भी कहा कि जो लोग चेतावनी के बाद भी नहीं माने उनकी अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया है और यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.