उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नहीं थम रहीं आजम खां की मुश्किलें, जौहर यूनिवर्सिटी को जमीन मामले में मिला नोटिस - सासंद आजम खां

सपा के कद्दावर नेता व रामपुर सांसद आजम खां की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. एसडीएम सदर ने जौहर यूनिवर्सिटी को नोटिस जारी किया है. यह नोटिस कोसी नदी की जमीन पर यूनिवर्सिटी द्वारा कराए गए निर्माण को हटाने के लिए जारी किया गया है.

आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी को नोटिस.

By

Published : Nov 3, 2019, 6:32 PM IST

रामपुर:सपा नेता आजम खां की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एनजीटी के आदेश के बाद एसडीएम सदर ने जौहर यूनिवर्सिटी को नोटिस जारी किया है. यह नोटिस कोसी नदी की जमीन पर यूनिवर्सिटी द्वारा कराये गए निर्माण को हटाने के लिए जारी किया गया है. नोटिस जारी कर तीन दिन में निर्माण हटाने का समय दिया गया है.

जिले के मौजूदा सपा सांसद आजम खां और उनकी बनाई गई जौहर यूनिवर्सिटी का विवादों से पुराना नाता है. आरोप है कि आजम खां ने जब मौलाना मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी बनाई थी, उस समय कई किसानों की जमीनों पर कब्जा कर लिया था, जिसको लेकर आलियागंज के लगभग 27 किसानों ने आजम खां के खिलाफ अजीम नगर थाने में मुकदमे दर्ज कराया था. वहीं रविवार को एसडीएम सदर ने जौहर यूनिवर्सिटी को नोटिस जारी किया है. सपा नेता व रामपुर सांसद आजम खां जौहर यूनिवर्सिटी के संस्थापक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details