रामपुर: जनपद के श्रीराम इंटर कॉलेज में 12वीं की परीक्षा दे रहे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया. कॉलेज प्रशासन की लापरवाही से छात्रों को गलत विषय का पेपर दिया गया. उन्हें सामान्य हिंदी की जगह हिन्दी साहित्य का प्रश्न पत्र दिया गया. वहीं जब छात्रों ने इसकी शिकायत निरीक्षक से की तो उन्होंने छात्रों पर गलत प्रश्न पत्र को हल करने का दबाव बनाया. छात्र श्रीहरि इंटर कॉलज से परीक्षा देने यहां आए हुए थे.
छात्रों ने जिलाधिकारी से की शिकायत
छात्रों ने बुधवार को जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह से श्रीराम इंटर कॉलेज प्रशासन की लापरवाही की शिकायत की है. छात्रों का आरोप है कि वह विज्ञान वर्ग के छात्र हैं. मंगलवार को उनकी सामान्य हिन्दी की परीक्षा थी लेकिन परीक्षा कक्ष में उन्हें साहित्य हिन्दी का प्रश्न पत्र दिया गया, जिसकी शिकायत उन्होंने कक्ष में उपस्थित निरीक्षक से की, लेकिन उनके द्वारा वही गलत प्रश्न पत्र हल करने को कहा गया.