रामपुरः सपा के कद्दावर नेता और रामपुर से सांसद आजम खान पिछले 1 साल से सीतापुर की जेल में बंद है. जेल में 1 साल पूरा होने पर शनिवार को समाजवादी कार्यालय दारुल आवाम पर कार्यकर्ताओं ने आजम खान को याद किया. इस दौरान सभी ने अपने हाथों में आजम खान, अब्दुल्ला आज़म खान और तंजीन फातिमा और अखिलेश यादव की तस्वीर ले करके उन्हें याद किया. इसके साथ-साथ केंद्र सरकार और राज्य सरकार से मांग की आजम खान पर दर्ज झूठे मुकमदमे हटाए जाए और उनको रिहा किया जाए.
आजम खान को रिहा करने की मांग उठाई
यूपी के रामपुर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीतापुर जेल में बंद सपा नेता और सांसद आजम खान को रिहा करने की मांग की. कार्यकर्ताओं ने सरकार से आजम खान पर दर्ज झूठे मुकमदमे हटाने की भी मांग की.
झूठे मुकदम हटाने की मांग
बता दें कि आजम खान, उनकी विधायक पत्नी तंजीन फातिम और बेटे अब्दुल्ला 26 फरवरी 2020 को कोर्ट में सरेंडर हुए थे. इसके बाद उन्हें सीतापुर जेल भेजा गया था. हालांकि 2 महीने पहले आजम खान की पत्नी जमानत पर बाहर आ गई हैं, लेकिन आजम खान और अब्दुल्ला अभी भी जेल में बंद है. आजम खान के जेल में एक साल पूरा होने पर सपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें रिहा किया जाने और मुकदमे हटाने की मांग की. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक सुर में कहा कि आजम खान की कमी महसूस हो रही है.