रामपुर:जिले में सीएए के विरोध में हुए प्रदर्शन में पुलिस पर पथराव, आगजनी और दंगे के मामले में पुलिस ने 150 आरोपियों को चिन्हित किया है, जिनमें सपा नेता आजम खान के लगभग छह से ज्यादा करीबी लोगों के शामिल होने का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस 21 दिसंबर को रामपुर में हुए पथराव, आगजनी और दंगे का षड्यंत्र रचने में राजनीतिक दल के शामिल होने की जांच में जुट गई है.
सीएए के विरोध में 150 लोगों को किया गया चिन्हित
- 21 दिसंबर को रामपुर में उमड़ी भीड़ ने सड़कों पर लगी बेरीकेटिंग को तोड़कर पुलिस पर पत्थरबाजी और आगजनी की थी.
- इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए और कई गाड़ियां फूंक दी गई थी.
- पुलिस चौराहे पर लगे सीसीटीवी और वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों को चिन्हित कर रही है.
- जिसमें अब तक लगभग 150 लोगों को आईडेंटिफाई किया जा चुका है.
- एसपी अजयपाल शर्मा की मानें तो इस उपद्रव में लगभग आधा दर्जन ऐसे लोग भी शामिल थे, जिनके सपा नेता आजम खान से करीबी संबंध हैं.
- फिलहाल पुलिस उनकी घटनास्थल पर मौजूदगी और इसके पीछे की वजह को जानने में लगी है.
सुनियोजित तरीके से षड्यंत्र के तहत किया गया था उपद्रव
वहीं इस मामले पर एसपी अजयपाल शर्मा ने कहा कि 21 दिसंबर में जो रामपुर में उपद्रव करवाया गया, जिसमें अभी तक की इन्वेस्टिगेशन में कुछ ऐसे नाम निकल कर के आ रहे हैं, जिनसे लग रहा है कि सुनियोजित तरीके से षड्यंत्र के तहत उपद्रव किया गया था. इसमें तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं और फिलहाल इसमें 150 के करीब लोग आईडेंटिफाई किए गए हैं. लगभग आधा दर्जन लोग एक पॉलिटिकल एफिलेशन के हैं. फिलहाल हमारी जांच जारी है.