रामपुरःनगर निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान में महज चंद दिन बाकी हैं. 4 मई को निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान होगा. इसके लिए सभी राजनीतिक दल चुनाव जीतने के लिए अपना पूरा दम लगा रहे हैं. जिले में भी यह सिलसिला जारी है. लेकिन, इनमें सबसे ज्यादा चर्चा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान के चुनावी सभाओं की हो रही है. पिछले कई दिनों से पूर्व सांसद रामपुर में लगातार समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए जनसभाएं कर रहे हैं. इनमें वो अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं. वह सरकार पर तीखा प्रहार और रामपुर के विकास में अपनी व सामजवादी पार्टी के कामों की गिनती करा रहे हैं. सोमवार को भी आजम खान ने जिले में चुनावी सभा की. मोहल्ला शुतर खाने के चौराहे पर लोगों को संबोधित करते हुए पार्टी में अपनी हैसियत को लेकर कई बड़े बयान दिए.
समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी फातिमा जबी के लिए जनता से वोट मांगते हुए आजम खान ने कहा, 'एक बार जब चुनाव से पहले मेनिफेस्टो तैयार होने लगा, तो मुझे सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह का फोन आया. 'मेनिफेस्टो के लिए कोई राय है?' तो मैंने पूछा क्या मेनिफेस्टो छप गया? तो उन्होंने बोला हां छप गया. मैनें कहा जब मेनिफेस्टो छप गया तो फिर मेरे राय की क्या जरूरत है. अब आप मुझसे क्यों पूछ रहे हैं. मुलायम सिंह ने मुझसे कहा कि तुम राय लिखकर तो भेजो. मैंने राय लिख कर भेजा कि 'उर्दू को रोजी-रोटी से जोड़ा जाएगा'. लाखों कापियां मेनिफेस्टो की छप गई थीं. वो सारी कॉपियां जला दी गईं. फिर इस जुमले को जोड़कर नया मेनिफेस्टो जारी किया गया और सरकार बनी.'