उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश से मिलने के लिए 'दूल्हा' बनकर पहुंचे सपा जिलाध्यक्ष, जानें क्यों... - कार्यक्रम में दूल्हा बनकर पहुंचे फिरोज खान

उत्तर प्रदेश के रामपुर में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के एक कार्यक्रम के दौरान संभल के जिलाध्यक्ष फिरोज खान दूल्हा बनकर पहुंचे. इसकी खास वजह यह थी कि पुलिस से बचकर उनको कार्यक्रम में पहुंचना था.

दूल्हा बने संभल के जिलाध्यक्ष फिरोज खान पहुंचे अखिलेश यादव के कार्यक्रम में.

By

Published : Sep 15, 2019, 3:13 PM IST

रामपुरः सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आजम खां के समर्थन के लिए जिले के दौरे पर थे. अखिलेश के रामपुर पहुंचने की खबर लगते ही भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता रामपुर पहुंचने लगे. इसी क्रम में अखिलेश यादव के एक कार्यक्रम के दौरान संभल के जिलाध्यक्ष फिरोज खान पुलिस से बचने के लिए कार्यक्रम में दूल्हा बनकर पहुंचे. उनके दूल्हा बनकर पहुंचने की खास वजह थी की पुलिस उनको कार्यक्रम में जाने से रोके नहीं.

दूल्हा बने संभल के जिलाध्यक्ष फिरोज खान पहुंचे अखिलेश यादव के कार्यक्रम में.

इसे भी पढ़ें:-रामपुर से पीलीभीत के लिए रवाना हुुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव

दूल्हा बने संभल के जिलाध्यक्ष फिरोज खान
सपा जिलाध्यक्ष फिरोज खान ने बताया कि मेरी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आ रहे हैं. कार्यक्रम में जाना जरूरी है, क्योंकि उनका दीदार करना है. जुल्म और ज्यादती के खिलाफ उनके साथ खड़े भी होना है. पुलिस इतना अत्याचार कर रही है आने नहीं दे रही तो कुछ तो करना ही था. इसलिए दूल्हा बनके रामपुर आ गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details