रामपुरःनगर निकाय चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. सभी राजनीतिक दलों के बड़े-बड़े नेता अपने पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन जनसभाएं कर रहे हैं. इस कड़ी मेंसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान ने शुक्रवार को पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पूर्व सांसद मंच से दहाड़ते हुए नजर आए. उन्होंने विरोधियों और सत्ताधारियों पर जमकर निशाना साधा. वहीं, रामपुर में हुए उपचुनाव को लेकर भी आजम खान तीखी प्रतिक्रिया देते अंदाज नजर आए. विरोधियों को राजनीतिक नामर्द और सियासी हिजड़ा कहते हुए खान ने रामपुर में विकास को लेकर कहा कि 'यहां विकास करना तो दूर, विकास कागज पर लिख भी नहीं सकोगे.'
रामपुर के मोहल्ले चाह खजान खान पर जनसभा को संबोधित करते हुए आजम खान ने कहा, 'आपसे एक शिकायत तो है और वे शिकायत मरते दम तक रहेगी. मैंने आपसे यही कहा था कि पुलिस का डंडा और पुलिस की गाली, यह पुलिस का काम है. अगर हमारे पूर्वज पुलिस की गाली से डरे होते, पुलिस के डंडे से डरे होते, तो क्या हिंदुस्तान आजाद होता? पार्लियामेंट और असेंबली की सदस्यता गई, तो जूते की ठोकर पर गई. चार बार हुकूमत तुम्हारी मुट्ठी के बगैर नहीं बनी है. यही वजह रही कि खजाने के जिस बटन पर हमने उंगली रख दी, उस तिजोरी का ताला खुल गया रामपुर वालों के लिए,'