रामपुर:जिले में लोकसभा का उपचुनाव होना है. चुनाव मैदान में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी दोनों हैं. दोनों ही जीत का दावा कर रहे हैं. शुक्रवार को आजम खां ने समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर एक बैठक की. इसमें समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंचे. इस दौरान आजम खां ने अपने प्रत्याशी आसिम राजा के लिए जनता से वोट मांगे और साथ ही साथ अपने ऊपर हुए जुल्म की पीड़ा बयां की. उन्होंने कहा कि विधानसभा में कुछ देर के लिए शपथ लेने गया था तो विधानसभा में वजीर यानी योगी आदित्यनाथ और उनके विधायक उनसे आंख नहीं मिला पा रहे थे. आजम खां ने कहा कि उन पर भैंस चोरी, बकरी चोरी के मामले दर्ज हैं.
सपा नेता आजम खां ने कहा कि उन्होंने एक दिन रामपुर वालों से यह कहा था कि एक दिन रामपुर शहर को दुनिया के नक्शे पर ला दूंगा तो लोग मेरा मजाक उड़ाया करते थे. आजम खां ने कहा कि वे जानते थे कि लोग उन पर हंसते हैं. वो कहते हैं कि दीवाना पागल हो गया है. आजम खां ने कहा कि वे रामपुर को दुनिया के नक्शे पर ले आए हैं, बल्कि पूरी दुनिया जानती है कि रामपुर के साथ बहुत जुल्म हुआ है. आजम खां ने कहा कि बस एक ही ज़ुल्म बाकी रह गया था, बची हुई जान भी निकाल लें.
उन्होंने कहा, 'यही गुरूर है हमारा कि हममें ना कोई बड़ा है ना कोई छोटा है ना कोई हिंदू है ना मुसलमान, सिख, ईसाई'. उन्होंने कहा कि जिन्होंने उनको पहचानने में गलती की है, यह उनकी गलती है हमारी नहीं. आजम खां ने कहा कि वे उनसे भी चाहते हैं कि वह ऐसे शख्स का साथ दें जो मासूम है, जिसके दामन पर एक भी दाग नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारा दामन तो लोगों ने इतना दागदार कर दिया कि उन्हें अपने दामन पर अफसोस होता है, जिसका जो दिल चाहता है इल्जाम लगा देता है. आजम खां ने कहा कि उन पर चोरी की दफा नहीं है, डकैती की दफा है. आजम खां ने कहा कि उन्होंने, उनकी बीवी और उनके बच्चे ने शराब की दुकान लूटी है.