उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजम खान पर FIR दर्ज होने के बाद एसपी से मिले उनके बेटे अब्दुल्ला आजम - Judiciary System

सपा के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री आजम खान के खिलाफ बुधवार को रामपुर कोतवाली में FIR दर्ज हुई है. इस मामले में आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने एसपी से मुलाकात की.

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम
आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम

By

Published : Aug 17, 2022, 11:02 PM IST

रामपुर:सपा के कद्दावर नेता आजम खान पर मुकदमा दर्ज होने के बाद उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ने एसपी अशोक कुमार शुक्ला से मुलाकात की. एसपी से मिलकर अब्दुल्ला आजम ने अपने पिता आजम खान पर दर्ज किए मुकदमें का विरोध किया. एसपी से मिलकर लौटे आजम खान के बेटे व सपा विधायक अब्दुल्ला आजम ने कहा कि न्यायिक प्रणाली (Judiciary System) को अब किसी चीज से मतलब नहीं है. जब न्यायिक प्रक्रिया में पुलिस धमकाकर लोगों को लेकर जा रही है तो किसी को कोई बात कहने का कोई फायदा नहीं है.

एसपी से मिले अब्दुल्ला आजम

अब्दुल्ला आजम खान ने कमिश्नर आंजनेय कुमार का नाम लिए बगैर कहा एक अधिकारी हैं उनको हमारे परिवार की बहुत चिंता है इसलिए उन्हें यहां पर डेपुटेशन पर रखा गया है. उन्होंने कहा कि पूरा एक साल तमाशा चला था, रामपुर में 3 साल पहले की भैंस चोरी, बकरी चोरी और मुर्गी चोरी जैसे तमाम मुकदमें आजम खान सहित पूरे परिवार पर दर्ज किए गए. पूर्व में दर्ज किए गए मुकदमों का अभी ट्रायल चल रहा है. लेकिन आज सुबह खबर आती है, एक वादी जो भैंस चोरी, बकरी चोरी में है. उन्होंने यह एफआईआर कराई है कि आजम खान के 4-5 लोग आए और उन्होंने धमकी दी. अब्दुल्ला आजम ने बताया कि उन्होंने एसपी से मुलाकात की है. एसपी ने उन्हें जांच कराने का अश्वाशन दिया है.

इसे पढ़ें- आजम खान के खिलाफ रामपुर कोतवाली में FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details