उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर लोकसभा उपचुनाव: सपा नेता आजम खान ने डाला वोट, कहा- डंडा पड़ता है तो पड़े, लेकिन वोट जरूर डालें - Azamgarh Lok Sabha by election 2022

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया है. गुरुवार को मतदान करने पहुंचे आजम खान ने कहा कि पुलिस समाजवादी पार्टी के वोटरों को डरा-धमका रही है.

सपा नेता आजम खान
सपा नेता आजम खान

By

Published : Jun 23, 2022, 5:20 PM IST

Updated : Jun 23, 2022, 5:41 PM IST

रामपुर :सपा के कद्दावर नेता आजम खान गुरुवार को रजा डिग्री कॉलेज में अपना वोट डालने पहुंचे. आजम खान के साथ उनके बेटा अब्दुल्लाह आजम खान और अदीब आजम खान भी मौजूद रहे. वोट डालने के बाद आजम खान ने मीडिया से बातचीत. इस दौरान उन्होंने अपनी भड़ास निकाली और जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि वोटर को वोट डालने से वंचित किया जा रहा है. नाके पर पुलिस खड़ी हुई है, वह लोगों को वोट डालने के लिए नहीं आने दे रही है.

आजम खान ने कहा देखिए सन्नाटा पसरा हुआ है, पब्लिक वोट डालने के लिए आना चाहती है. लेकिन नाके पर 50-50 पुलिस की गाड़ियां खड़ी हैं. पुलिस वाले खड़े हुए हैं, वोटर को आने नहीं दे रहे हैं. आजम खान ने आरोप लगाया कि पुलिस थानों में औरतें-महिलाएं बंद हैं. पहली बार ऐसा हुआ है. आजम खान ने कहा दहशत की वजह से लोग वोट नहीं डाल रहे हैं. आजम खान ने अपने समर्थकों से अपील की है कि भले ही पुलिस उन्हें परेशान कर रही हो, मगर वोट जरूर डालें.

सपा नेता आजम खान

बता दें कि सपा नेता आजम खान ने आरोप लगाया है कि वोटिंग से एक दिन पूर्व पुलिस ने सपा समर्थकों की वेवजह धरपकड़ की. उन्होंने मतदान प्रतिशत कम होने की आशंका जताते हुए बयान दिया था कि बुधवार रात रामपुर में पुलिस की जीप दौड़ती रही और सायरन बजते रहे. सपा कार्यकर्ताओं से मारपीट भी की गई. उन्होंने गंज थानाध्यक्ष पर बदसलूकी का आरोप लगाया था.

लोकसभा उपचुनाव की रात पुलिस की आजम खान ने कहा कि हमसे बड़ा अपराधी कौन है? तो हमारे साथ जो चाहे करे. हम मुर्गी, बकरी, भैंस, पुस्तक और फर्नीचर के आरोपी है तो हमारे शहर को भी वैसा माना जा रहा है, तो जो चाहे करे.हमें तो सहना है और रहना है. सपा नेता ने कहा कि मैंने कुछ मनी ट्रांसफर के बारे में भी सुना है, यह शर्मनाक है.

इसे पढ़ें- रामपुर-आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव: आजम खां की पत्नी तजीन फातमा ने डाला वोट, बोलीं- भाईचारे के लिए किया मतदान

Last Updated : Jun 23, 2022, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details