रामपुर : समाजवादी पार्टी के बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी शिव प्रताप सिंह यादव गुरूवार को रामपुर पहुंचे. रामपुर पहुंचने पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सपा कार्यालय पर उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश की मौजूदा सरकार पर भी कटाक्ष किया.
बता दें बरेली, मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में नौ जिले आते हैं. शिव प्रताप सिंह यादव ने कहा अभी स्कूलों में ड्रेस नहीं पहुंची है, कोर्स नहीं पहुंचे हैं. कहा कि 2022 में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनती तो सरकार में बैठे अधिकारी बेईमानी नहीं करते.
सपा प्रत्याशी शिव प्रताप सिंह यादव ने कहा कि मैं रोहिलखंड यूनिवर्सिटी का छात्रसंघ महामंत्री 2003 में रहा हूं. 2006 में छात्रसंघ अध्यक्ष रहा हूं. 2021 में अखिलेश यादव ने मुझे मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड में राष्ट्रीय सचिव बनाया. अब मुझे बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का समाजवादी पार्टी की ओर से प्रत्याशी बनाया गया है. शिव प्रताप सिंह ने कहा कि यह फॉर्म अट्ठारह है. हम इस फॉर्म को ग्रेजुएट पोर्टल में जाकर भरवा रहे हैं. इस फॉर्म 18 को भरने के बाद ही ग्रेजवेट वोटर बन सकता है. 2020 तक जिन लोगों ने ग्रेजवेट कंपलीट कर लिया है वे ही लोग इसमें वोटर बन सकते हैं.