उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: जिला अस्पताल में तीमारदारों ने काटा हंगामा, तोड़फोड़

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिला अस्पताल में मरीज को लेकर आए तीमारदारों ने इमरजेंसी वार्ड में जमकर तोड़फोड़ की. परिजनों की तोड़फोड़ का पूरा वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया. वहीं सीएमएस ने कार्रवाई करने की बात कही है.

etv bharat
जिला अस्पताल में तीमारदारों ने काटा हंगामा.

By

Published : Dec 8, 2019, 11:56 AM IST

रामपुर: जिला अस्पताल में मरीज को लेकर आए तीमारदारों ने इमरजेंसी कक्ष में जमकर तोड़फोड़ की. तीमारदार एक गंभीर हार्ट पेशेंट को लेकर अस्पताल पहुंचे थे, जिसका चेकअप करने के बाद डॉक्टर ने कहा कि यहां का इलाज नहीं हो पाएगा. इतनी सी बात पर भड़के मरीज के परिजनों ने अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में तोड़फोड़ मचा दी. गुस्साए परिजनों की तोड़फोड़ का पूरा वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है. इस संबंध में उच्च अधिकारियों ने कार्रवाई करने की बात कही है.

जिला अस्पताल में तीमारदारों ने काटा हंगामा.

जिला अस्पताल के सीएमएस राकेश मित्तल ने बताया कि रात करीब 11 बजे कुछ लोग एक हार्ट पेशेंट को लेकर आए थे. एडमिट करने के बाद जब यह लगा कि यहां उसका ट्रीटमेंट नहीं हो पाएगा, तो उसको रेफर कर दिया गया था. लेकिन परिजन ले जाने को राजी नहीं हुए. उनका कहना था कि यही इसका इलाज करिए उसके बाद पेशेंट की स्थिति बिगड़ने लगी और डॉक्टर ने कह दिया यहां इसका इलाज नहीं हो सकता. तो उन्होंने तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें- रामपुर: सरकारी कागजों में हेर-फेर करने पर लेखपाल गिरफ्तार

इमरजेंसी में तोड़फोड़ और स्टाफ के साथ मारपीट के बाद पुलिस को इनफॉर्म किया गया. काफी संख्या में लोग थे. उन लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की है.
-राकेश मित्तल, सीएमएस ,जिला अस्पताल रामपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details