रामपुर:जिले के थाना अजीम नगर इलाके के एक मकान में गैस लीक होने से भयंकर आग लग गई. आग लगने के बाद सूचना पाकर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. साथ ही आसपास के मकानों में रह रहे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. आग लगने से मकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.
अजीम नगर क्षेत्र के नगलिया आकिल गांव के लोगों ने बताया कि मकान में खेती किसानी से संबंधित सामान रखा हुआ था. साथ ही कमरे में डीजल भी रखा था, जिस वजह से आग ने और विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगने के बाद आसपास के लोगों ने बुझाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए. इसके बाद दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई.