रामपुर : यूपी के कई शहरों में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है. शुक्रवार को रामपुर, गोरखपुर, फतेहपुर आदि शहरों में तेज बारिश से सड़कें तालाब बन गईं. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसी के साथ बारिश से जल निकासी के इंतजामों की भी पोल खुल गई. कई जगहों पर सड़कें इस कदर पानी में डूब गईं कि गड्ढों का अंदाजा लगाना ही मुश्किल हो गया. फतेहपुर में एक नव विवाहिता सड़क पर भरे पानी में ही गिर गई.
तेज बारिश के बीच डीएम ने आवास की रखी बुनियाद :जिला अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ मूसलाधार बारिश के बीच एक दिव्यांग गरीब महिला के आवास की नींव रखने के लिए रामपुर की तहसील शाहबाद पहुंचे. जिलाधिकारी ने आवास की बुनियाद और उसके पूजन के लिए महिला को जो वक्त दिया था, वह उसी वक्त पर पहुंचे और पूजन किया. महिला छप्पर डालकर रहती है. डीएम ने बताया कि प्रयास है हम लोग समाज के कमजोर और दुर्बल वर्ग के लोगों की मदद कर पाए, इसलिए ये कार्यक्रम रखा था. आज इंद्र देवता बहुत खुश हैं. हमारी पूरी टीम आ गई थी. यह बारिश हमारे किसान भाइयों के लिए बहुत अच्छी रहेगी. इस तरह के मौसम में गांव में आना ये अपने आप में एक अलग तरह का अनुभव है. सब लोगों के चेहरे खिले हुए हैं. सब लोगों की खुशी देखकर बहुत अच्छा लग रहा है.
फतेहपुर में पानी में गिरी नव विवाहिता :जरा सी बारिश में फतेहपुर जिले में हाईवे की सर्विस रोड पानी में डूब गई. नेशनल हाईवे-2 का चौडगरा चौराहा हर वक्त व्यस्त रहता है. बारिश थमने पर एक युवक नव विवाहिता को लेकर बाइक से जा रहा था. बताया जाता है कि हाल ही में उसकी शादी हुई है. इस दौरान कमर तक भरे पानी के बीच बाइक गड्ढे में फंस गई. इससे पीछे बैठे दुल्हन पानी में गिर गई. युवक और आसपास के लोगों ने नव विवाहिता को पानी से बाहर निकाला. घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं पहली ही बारिश में लोगों के घरों और दुकानों में भी पानी घुस गया.