रामपुर: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मुतीउर्रहमान खां बबलू पर चुनावी रंजिश में जानलेवा हमला हुआ था. मामले में पुलिस ने सभी सात आरोपियों पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. घटना के पांच दिन बाद भी सभी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.
कांग्रेस नेता मुतीउर्रहमान खां के हमलावरों पर इनाम घोषित
रामपुर में कांग्रेस नेता मुतीउर्रहमान खां पर किए गए हमले में पुलिस ने सभी सातों आरोपियों पर 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. हालांकि घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी सातों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
5 मई की घटना
रामपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मुतीउर्रहमान खां बबलू पर पांच दिन पहले जानलेवा हमला तब हुआ था जब वे टांडा कोतवाली से रात दो बजे रामपुर आ रहे थे. लालपुर कला गांव में सात लोगों ने उन्हें घेर लिया और जान से मारने की नीयत से फायरिंग और मारपीट की.
इस घटना में मुतीउर्रहमान खां बबलू गंभीर रूप से घायल हो गए. अगले दिन मामले में बबलू के भाई की ओर से 7 लोगों के खिलाफ टांडा कोतवाली में नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया. हालांकि घटना के पांंच दिन बीत जाने के बाद भी एक भी आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है. इसी बाबत पुलिस ने मंगलवार को आरोपियों पर 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.