उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मदरसा आलिया की अलमारियों से मिली धार्मिक किताबें, धर्मगुरुओं ने कोर्ट में किया पेश - Ramayana written in Persian

जौहर यूनिवर्सिटी की मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग से बरामद की गई मदरसा आलिया का अलमारियां से पर्शियन में लिखी रामायण और हाथ का लिखा हुआ कुरान मिला है. इसे धर्मगुरुओं ने कोर्ट में पेश किया है.

Etv Bharat
मदरसा आलिया की अलमारियां से मिली धार्मिक किताबों को धर्मगुरुओं ने कोर्ट में किया पेश

By

Published : Sep 22, 2022, 9:27 PM IST

रामपुर:आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग से पुलिस ने बुधवार को मदरसा आलिया की अलमारियां बरामद की. इसमें से कुछ ऐसी धार्मिक किताबें बरामद हुई है, जो पर्शियन में लिखी रामायण और हाथ का लिखा हुआ कुरान मिला है. इस धार्मिक पुस्तकों को धर्मगुरुओं ने गुरुवार को सिर पर रखकर जिला न्यायालय में पेश किया.

गौरतलब है कि आजम खान ने 2016 में ओरिएंटल कॉलेज मदरसा आलिया पर कब्जा किया था. इस मामले में मदरसा आलिया की प्रिंसिपल ज़ुबैर अहमद ने 2019 में किताब चोरी और अलमारियां चोरी की एफआईआर दर्ज कराई थी. इसको लेकर पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए किताबें बरामद की थीं और बुधवार को पुलिस ने अलमारियां भी बरामद कर लीं.

यह भी पढ़ें:UP:आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में मिलीं मदरसा आलिया से चोरी की गईं अलमारियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details