रामपुरः जिले के कोतवाली टांडा क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई थी. इसके बाद मृतक युवक के परिजनों ने कोतवाली टांडा में काफी हंगामा किया था और शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया. टांडा थाना पुलिस ने पहले तो उनको समझाने की कोशिश की, लेकिन परिजन नहीं माने. तब पुलिस ने बल प्रयोग कर मृतक के परिजनों को डंडा लेक खदेड़ दिया. इसके बाद शव को एंबुलेंस में रखकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बरहाल इस मामले में मृतक के भाई की ओर से पिकअप वाहन चालक आलम के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है. पिकअप वाहन को पुलिस ने मौके से अपने कब्जे में कर लिया है. वाहन चालक फरार है, उसे भी जल्द गिरफ्तार करने का पुलिस दावा कर रही है.
टांडा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भीमा पुरी निवासी सेवाराम ने बताया कि उसका भाई महेश अपनी स्प्लेंडर बाइक से रामपुर तिराहे से अपने घर भीमा पुरी जा रहा था, तभी रास्ते में पिकअप वाहन ने उसको रौंद दिया. मौके पर ही महेश की मौत हो गई. मृतक महेश के भाई सेवाराम की ओर से पुलिस ने कोतवाली टांडा में वाहन चालक आलम के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.