रामपुर:ऐतिहासिक रामपुर की रजा लाइब्रेरी के 250 वर्ष पूरे होने पर एक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में पहुंचे मशहूर कवि डॉक्टर कुमार विश्वास ने फीता काटकर उद्घाटन किया. इसके बाद लाइब्रेरी में टहलकर कुमार विश्वास ने एक-एक चीज को देखा. इस दौरान मशहूर कवि को देखने के लिए लोगों का हजूम उमड़ पड़ा था. यहां मशहूर कवि ने अपनी मधुर आवाज से कविताएं सुनाकर लोगों का मनमोह लिया. इस कार्यक्रम में कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, सांसद घनश्याम सिंह लोधी, विधायक आकाश सक्सेना, मंडल आयुक्त मुरादाबाद आंजनेय कुमार सिंह और जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मादड़ समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.
मशहूर कवि डॉक्टर कुमार विश्वास ने रामपुर की ऐतिहासिक रजा लाइब्रेरी के 250 वर्ष पूरे होने पर फीता काटकर कार्यक्रम का किया उद्घाटन किया. इस दौरान मशहूर कवि के लिए किले के मैदान में एक अलीशान मंच भी बनाया गया था. कुमार विश्वास ने वहां मौजूद हर किसी का मनमोह लिया. रजा लाइब्रेरी के 250 साल पूरे होने पर लेजर लाइट एंड साउंड शो के जरिए लाइब्रेरी के इतिहास को दर्शाया गया था. किस तरह से यह लाइब्रेरी वजूद में आई. इस लाइब्रेरी को यहां तक पहुंचाने में किन-किन लोगों का अहम योगदान रहा है. चाहे वह नवाब परिवार के लोग हों या अब लाइब्रेरी को इस मकाम पर लाने के लिए अधिकारियों और सियासतों का अहम रोल हो. सबको विस्तार से दिखाया गया था.
रामपुर की यह विश्व प्रसिद्ध रजा लाइब्रेरी देश ही नहीं पूरी दुनिया में अलग पहचान और मकाम रखती है. 7 अक्टूबर 2024 को रजा लाइब्रेरी के 250 साल पूरे होने हो रहे थे. इसी के उपलक्ष में 7 अक्टूबर 2023 से रजा लाइब्रेरी के लिए एक उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया है. बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 से 7 अक्टूबर 2024 तक यानी एक साल तक लगातार कार्यक्रम चलते रहेंगे. यह ऐतिहासिक आलीशान रजा लाइब्रेरी पहले कभी रामपुर नवाब का किला हुआ करती थी. अब उस किले में रजा लाइब्रेरी है और इस लाइब्रेरी का इतिहास भी काफी लंबा है.