उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: गरीबों को निशुल्क बांटा गया राशन - ration distributed free of cost to the poor people

यूपी के रामपुर में आज लोगों को फ्री में राशन बांटा गया. यह राशन तालीम तरबियत वेलफेयर सोसायटी की ओर से मोहल्ले में बांटा गया.

रामपुर समाचार.
गरीबों को निशुल्क बांटा गया राशन .

By

Published : Mar 29, 2020, 7:52 AM IST

रामपुर: जिले में आज तालीम तरबियत वेलफेयर सोसायटी की ओर से मोहल्ला सतूने संग पर आस-पास के इलाके के लगभग पांच सौ लोगों को फ्री में आनाज बांटा गया. इस दौरान कई मुहल्लों के लोगों को राशन के पैकेट बांटे गये.

सोसाइटी के प्रबंधक फैसल खान लाला ने कहा कि कोरोना वायरस एक ऐसी बीमारी है, जिसका न कभी किसी ने नाम सुना और न कभी किसी ने देखा. इस वायरस से आज पूरी दुनिया जूझ रही है. हमारा पूरा मुल्क लॉकडाउन है. लोग घरों से बाहर निकलेंगें, तो वायरस जानलेवा हो सकता है. घरों में रहेंगें तो भूख से जान निकल जाएगी. जो लोग रोज कमाते और रोज खाते हैं उनके और उनके बच्चों के लिए यह वक्त बेहद संकट का वक्त है. समाज के सरमायेदार लोग मिलकर ही अपने आस पड़ोस के लोगों का जीवन बचा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें:-कोविड-19 : पीएम मोदी ने पुणे की एक नर्स को फोन किया, कोशिशों के लिए जताया आभार

रामपुर की आबादी 22 लाख से ज्दाया है. जिलाधिकारी आंजनेय कुमार और उनकी पूरी प्रशासनिक टीम अपनी जान की परवाह करे बगैर दिन रात लोगों की मदद कर रही है. आज तालीम तरबियत वेलफेयर सोसाइटी की ओर से गरीबों को निःशुल्क राशन बांटा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details