रामपुर: जिले में आज तालीम तरबियत वेलफेयर सोसायटी की ओर से मोहल्ला सतूने संग पर आस-पास के इलाके के लगभग पांच सौ लोगों को फ्री में आनाज बांटा गया. इस दौरान कई मुहल्लों के लोगों को राशन के पैकेट बांटे गये.
सोसाइटी के प्रबंधक फैसल खान लाला ने कहा कि कोरोना वायरस एक ऐसी बीमारी है, जिसका न कभी किसी ने नाम सुना और न कभी किसी ने देखा. इस वायरस से आज पूरी दुनिया जूझ रही है. हमारा पूरा मुल्क लॉकडाउन है. लोग घरों से बाहर निकलेंगें, तो वायरस जानलेवा हो सकता है. घरों में रहेंगें तो भूख से जान निकल जाएगी. जो लोग रोज कमाते और रोज खाते हैं उनके और उनके बच्चों के लिए यह वक्त बेहद संकट का वक्त है. समाज के सरमायेदार लोग मिलकर ही अपने आस पड़ोस के लोगों का जीवन बचा सकते हैं.