रामपुर: जिले के थाना शाहबाद क्षेत्र में एक विवाहिता का एक युवक ने तमंचे के बल पर बलात्कार किया और उसके बाद उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इसकी शिकायत पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक से की, जिसके बाद थाना शाहबाद में आरोपी युवक अमरपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.
महिला ने युवक पर आरोप लगाया है कि उसने उसके साथ तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना ली. इस वीडियो के आधार पर उसको 1 साल से ज्यादा समय से ब्लैकमेल कर रहा है. थक हार कर पीड़ित महिला ने इस इस घटना के बारे में अपने पति को बताया1. उसके पति ने अपनी पत्नी को साथ ले जाकर पुलिस अधीक्षक से इस घटना के बारे में शिकायत की. पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना शाहबाद में अमरपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.
पीड़ित महिला ने कहा, 'मैं इंसाफ चाहती हूं. 1 साल 3 महीने से आरोपी युवक मुझे परेशान कर रहा है. अब मैं चाहती हूं कि उसे सजा मिले और मुझे इंसाफ. वह मुझे ब्लैकमेल करता है और रास्ते में मिलता है तो परेशान करता है. मैं कप्तान साहब से मिली थी और उन्होंने कहा कि तुम्हारी सुनवाई जरूर होगी मैं उसे सज़ा दिलाना चाहती हूं कि उसे जिंदगी भर याद रहे.'