उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में विवाहिता के साथ दुष्कर्म, आरोपी ने वीडियो किया वायरल - विवाहिता के साथ दुष्कर्म

उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ दुष्कर्म और छेड़छाड़ की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला रामपुर जिले का है, जहां विवाहिता ने आरोप लगाया है कि उसके साथ एक युवक ने तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना ली. जब उसने यह बात अपने पति से बताई तो आरोपी ने वीडियो को वायरल कर दिया.

rape with a woman in rampur
रामपुर में विवाहिता के साथ दुष्कर्म.

By

Published : Oct 7, 2020, 11:05 PM IST

रामपुर: जिले के थाना शाहबाद क्षेत्र में एक विवाहिता का एक युवक ने तमंचे के बल पर बलात्कार किया और उसके बाद उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इसकी शिकायत पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक से की, जिसके बाद थाना शाहबाद में आरोपी युवक अमरपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.

पीड़िता ने की आरोपी पर कार्रवाई की मांग.

महिला ने युवक पर आरोप लगाया है कि उसने उसके साथ तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना ली. इस वीडियो के आधार पर उसको 1 साल से ज्यादा समय से ब्लैकमेल कर रहा है. थक हार कर पीड़ित महिला ने इस इस घटना के बारे में अपने पति को बताया1. उसके पति ने अपनी पत्नी को साथ ले जाकर पुलिस अधीक्षक से इस घटना के बारे में शिकायत की. पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना शाहबाद में अमरपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.

पीड़ित महिला ने कहा, 'मैं इंसाफ चाहती हूं. 1 साल 3 महीने से आरोपी युवक मुझे परेशान कर रहा है. अब मैं चाहती हूं कि उसे सजा मिले और मुझे इंसाफ. वह मुझे ब्लैकमेल करता है और रास्ते में मिलता है तो परेशान करता है. मैं कप्तान साहब से मिली थी और उन्होंने कहा कि तुम्हारी सुनवाई जरूर होगी मैं उसे सज़ा दिलाना चाहती हूं कि उसे जिंदगी भर याद रहे.'

ये भी पढ़ें:रामपुर में तमंचे के बल पर विवाहिता के साथ दुष्कर्म का प्रयास

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना शाहबाद की एक महिला, जो शादीशुदा है और दो बच्चों की मां है, उसने गांव के ही एक दूसरे व्यक्ति पर आरोप लगाया है कि उसने उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया और उसका वीडियो भी बनाया. इस वीडियो के आधार पर युवक उसे ब्लैक मेल करता रहा और बार-बार उससे सम्बन्ध बनाने को कहता है. कहता है अगर संबंध नहीं बनाएगी तो मैं इस वीडियो को वायरल कर दूंगा. उसने यह बात अपने पति को परिवार के लोगों को बताई तो उसने यह वीडियो वायरल कर दिया.

महिला की तहरीर के आधार पर थाना शाहबाद में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. विवेचना की जा रही है. वीडियो और सभी साक्ष्यों का परीक्षण कर जैसी स्थिति होगी, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

अरुण कुमार सिंह, अपर पुलिलस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details