रामपुर :कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र के अलीनगर गांव में रिजवान नामक एक युवक अपने परिवार के साथ रहता था. रिजवान की 10 साल पहले शादी हुई थी. आरोप है कि शुरू में तो कुछ दिन सही चला लेकिन कुछ दिन बाद पत्नी ने रिजवान को परेशान करना शुरू कर दिया. अपने मायके जाकर बैठ गई. बच्चों को भी साथ ले गई. रिजवान अपनी पत्नी को लेने उसके मायके गया तो उसने आने से इंकार कर दिया. बच्चों से भी मिलने नहीं दिया. इससे तंग आकर रिजवान ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले रिजवान ने अपना एक मिनट 14 सेकेंड का एक वीडियो भी बनाया. इसमें उसने अपने ऊपर हो रहे जुल्मों की सारी दास्तां बयां की.
'मेरे ऊपर मेरी बीबी और ससुराल वालों का बहुत दबाव है'
रिजवान ने वीडियो में कहा, 'मैं अपने आप को खत्म कर रहा हूं. मेरे ऊपर बीवी का दबाव बहुत है. मेरे पर ससुराल वालों का दबाव है. सास का, ससुर का दबाव है और सालों का भी. जब देखो तब मारेंगे, जब देखो तब मारेंगे. घर पर गई हुई है. बुलाने गया था तब भी नहीं आई. फोन पर बात करो तो फोन पर भी नहीं आती है. बात नहीं करती है. ससुर साले, बीवी सब मारने की धमकी देते हैं. कहते हैं काट देंगे. तेरी बोटी-बोटी कर देंगे. मैं अपनी जिंदगी से तंग आ गया हूं. इसके जिम्मेदार मेरे साले ससुर और बीवी होंगे'.
यह भी पढ़ें :बाजा और बारात लेकर युवक के घर पहुंची प्रेमिका