रामपुरःरामपुर यंग मैन हॉकी क्लब के सौ वर्ष पूरे हो गए हैं. 100 साल पूरे होने पर 29 जनवरी से यंग मैन हॉकी क्लब की ओर से एक हॉकी का टूर्नामेंट होने वाला है. उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों से हॉकी की टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी और साथ ही साथ रामपुर की भी कई टीमें हैं, जो इस टूर्नामेंट में अपनी किस्मत आजमाएंगी. यंग मैन हॉकी क्लब ने कई ऐसे प्लेयर देश को दिए हैं, जो आज नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर हॉकी खेल रहे हैं. यंग मैन हॉकी क्लब का मैदान बहुत ही खूबसूरत मैदान है.
रामपुर यंग मेन हॉकी क्लब (Rampur Young Man Hockey Club) के उपाध्यक्ष मोइन खान पठान ने बताया यंग मैन हॉकी क्लब की 1922-23 में स्थापना हुई थी, तब से यह क्लब चल रहा है. यंग मैन हॉकी क्लब का मैदान बहुत ही खूबसूरत है. यह मुख्य मार्ग के किनारे है. इस मैदान के रखरखाव के लिए क्लब की ओर से काफी खर्च किया जाता है, जो क्लब के मेंबर हैं वह सभी लोग आपस में मिलकर करते हैं. सरकार को इस और ध्यान देना चाहिए और सरकार को कुछ मदद देना चाहिए.