रामपुर :उत्तर प्रदेश का दूसरा बाबा रामदेव का पतंजलि योग आयुरग्राम वैलनेस एंड नेचुरोपैथी हॉस्पिटल रामपुर में खुला है. यहां पर नेचुरोपैथी और आयुर्वेद के जरिए लोगों को स्वस्थ बनाने का काम किया जा रहा है. यह हॉस्पिटल अपने आप में अलग ही तरह का हॉस्पिटल है जो रामपुर की तहसील बिलासपुर में स्थित है. 50 बेड के हॉस्पिटल में ओपीडी और आईपीडी दोनों ही हैं. यहां पर नेचुरोपैथी के डॉक्टर और आयुर्वेद के डॉक्टर मौजूद हैं.
जनपद रामपुर की तहसील बिलासपुर में बाबा रामदेव का पतंजलि का यूपी का दूसरा नेचुरोपैथी और आयुर्वेदिक हॉस्पिटल का शुभारंभ हुआ है. 50 बेड के इस हॉस्पिटल में सभी बीमारियों का इलाज नेचुरोपैथी और आयुर्वेद के जरिए किया जाता है. जिस तरह से एलोपैथिक मेडिसिन के साइड इफेक्ट बढ़ रहे हैं. इसको देखते हुए ज्यादातर लोग नेचुरोपैथी और आयुर्वेदा में भरोसा जताने लगे हैं. जिसको लेकर बाबा रामदेव की पतंजलि ने हॉस्पिटल का आगाज़ रामपुर में किया. पहला हॉस्पिटल यूपी के मुरादाबाद में है और दूसरा रामपुर में है. बरहाल इस हॉस्पिटल से काफी लोग बीमारियों से निजात पा रहे हैं और नेचुरोपैथी और आयुर्वेद के इलाज से स्वस्थ हो रहे हैं.
Rampur UP News : रामपुर के इस अस्पताल में होगा नेचुरोपैथी और आयुर्वेद पद्धिति से इलाज - तहसील बिलासपुर रामपुर
उत्तर प्रदेश का दूसरा नेचुरोपैथी आयुर्वेद हॉस्पिटल रामपुर (Rampur UP News) में खोला गया है. 50 बेड वाले इस अस्पताल में ओपीडी और आईपीडी दोनों तरह की सुविधाएं हैं. यहां पर नेचुरोपैथी और आयुर्वेद के जरिए लोगों का इलाज किया जाएगा.
आयुर्वेदा की डॉ. प्रियंका ने बताया कि यहां पर दर्द के मरीज ज्यादा आते हैं. जैसे घुटने का दर्द, गर्दन का दर्द, बॉडी वीकनेस, डिप्रेशन और बहुत ज्यादा स्ट्रेस होता है डिप्रेशन और स्ट्रेस के पेशेंट ज्यादा आते हैं. नेचुरोपैथी के डॉक्टर अवनीश ने बताया कि हम यहां पर कंप्लीट नेचुरोपैथी आयुर्वेद, अवन चिकित्सा और योग चिकित्सा के माध्यम से मरीजों को ट्रीटमेंट देते हैं. हमारे यहां पर सिंगी चिकित्सा भी है. जैसे स्वामीजी करवाते हैं, कपिंग थेरेपी और लीच थेरेपी भी है. हॉस्पिटल के संस्थापक राजेश सैनी ने बताया कि एलोपैथिक मेडिसिन से साइड इफेक्ट ज्यादा होते हैं और आयुर्वेद हमारी बहुत पुरानी पद्धति है.
यह भी पढ़ें : IAS अफसरों का बड़ी संख्या में होगा तबादला, यूपी के 18 जिलों में बदल सकते हैं डीएम