उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में अपना दल एस के प्रत्याशी शफीक अंसारी बोले, स्वार उपचुनाव में होगी एकतरफा जीत

रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी, अपना दल एस और निषाद पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल और भारतीय जनता पार्टी के राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख भी मौजूद रहे.

प्रत्याशी शफीक अंसारी
प्रत्याशी शफीक अंसारी

By

Published : Apr 20, 2023, 5:58 PM IST

प्रत्याशी शफीक अंसारी और कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल बोले.

रामपुर: स्वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर एनडीए के गठबंधन पार्टी अपना दल एस के प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल और भारतीय जनता पार्टी के राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख. पैक्स फेड के चेयरमैन सूर्य प्रकाश पाल समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे. कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने स्वार विधानसभा सीट के उपचुनाव से पहले जनपद के एक निजी होटल में जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी, अपना दल एस और निषाद पार्टी का संयुक्त प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. सभी लोग मिलकर शफीक अहमद अंसारी को भारी बहुमत से विजयी बनाएं.

बता दें कि, सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान स्वार से विधायक थे. रामपुर कोर्ट से सजा सुनाए जाने के बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता रद कर दी गई. जिसके बाद 13 फरवरी से स्वार विधानसभा की सीट रिक्त घोषित कर दी गई. इस पर अब उपचुनाव होना है. उपचुनाव के नामांकन का गुरुवार को आखिरी दिन था. अपना दल एस के प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी ने अपना नामांकन कर दिया. जबकि बुधवार को पीस पार्टी की नाजिया सिद्दीकी ने अपना नामांकन दाखिल किया था. आखिरी दिन समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी अनुराधा चौहान ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी, अपना दल एस और निषाद पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में शफीक अहमद अंसारी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. उन्होंने कहा कि तीनों पार्टियों के कार्यकर्ता एकजुट होकर अधिक से अधिक मतदान करें. इसके साथ ही 10 मई को होने वाले मतदान को लेकर कहा कि रामपुर के स्वार विधानसभा के विकास के लिए वोट दें. उन्होंने कहा कि यहां ठगी करने वाले लोग बार-बार आकर जनता से झूठे वादा करते हैं.

नामांकन के बाद रामपुरजिला कलेक्ट्रेट से बाहर निकले प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा उन्हें संयुक्त गठबंधन का टिकट मिला है. उन्होंने कहा कि उनका किसी से मुकाबला नहीं है. प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बेहतर काम कर रही है. स्वार सीट पर उनकी एकतरफा जीत होगी.

यह भी पढे़ें- प्रयागराज में दोहराया गया अतीक-अशरफ हत्याकांड, कॉल्विन अस्पताल परिसर में चली गोलियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details