उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: आजम खान पर दर्ज मुकदमों पर एसपी ने दिया बयान, कहा- दोषी पाए गए तो होगी सजा - सांसद आजम खान

यूपी के रामपुर के सांसद आजम खान के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

सांसद आजम खान.

By

Published : Aug 10, 2019, 11:21 PM IST

रामपुर:सांसद आजम खान के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज किए गए हैं. प्रशासन से अब तक जो कार्रवाई की गई और जो मुकदमे अब तक दर्ज किए गए हैं, उनके सापेक्ष कार्रवाई की बात को पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने ईटीवी भारत से साझा किया.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा.

पुलिस अधीक्षक ने ईटीवी भारत से की बातचीत-
सपा सांसद आजम खान के खिलाफ अलग-अलग कई मुकदमे दर्ज हुए हैं. दो मुकदमे महिलाओं के संबंध में अभद्र टिप्पणी को लेकर हैं. 27 मुकदमे किसानों की जमीन के संबंध में हैं. एक मुकदमा कल दर्ज हुआ है, जो शत्रु संपत्ति पर दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर जमीन पर कब्जा करने को लेकर है. कई शिकायतें और हैं.

पढ़ें:- रामपुर: आजम खां के करीबी 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज

साथ ही मदरसा आलिया की किताबें चोरी के संबंध में जो मुकदमा दर्ज हुआ था, सर्च के दौरान उनकी यूनिवर्सिटी के कैंपस के अलग-अलग ब्लॉक्स में मिली हैं. इसमें अलग-अलग धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं. उन धाराओं में निश्चित तौर पर गिरफ्तारी के सेक्शन हैं. उन सेक्शंस में गिरफ्तारी होती है. बाकी हमारी इन्वेस्टिगेशन चल रही है. एविडेंसेस के आधार पर जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे, उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details