रामपुर:आजम खान और समाजवादी पार्टी का गढ़ मानी जाने वाली स्वार विधानसभा सीट पर 10 मई को उपचुनाव होना है. गुरुवार को उपचुनाव के लिए नामांकन का अंतिम दिन था. सभी दलों की ओर से उम्मीदवार घोषित कर दिए गए थे. लेकिन, गढ़ होने के बावजूद सपा अपना उम्मीदवार तय नहीं कर पा रही थी. हालांकि, नामांकर के अंतिम दिन सपा ने आनन-फानन में अपना उम्मीदवार जिला पंचायत सदस्य रही अनुराधा चौहान को बनाया है. नामांकन के आखिरी दिन और आखिरी समय में समाजवादी पार्टी द्वारा प्रत्याशी घोषित किया गया. इस बीच उनके नामांकन के बाद लोग समाजवादी पार्टी के लिए तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं.
समाजवादी पार्टी की स्वार विधानसभा उपचुनाव सीट की प्रत्याशी अनुराधा चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें विकास कराने के नाम पर प्रत्याशी बनाया गया है. वह क्षेत्र का विकास करेंगी. प्रशासन के दबाव वाले सवाल पर अनुराधा चौहान ने कहा कि 'अगर मैं कानून व्यवस्था तोडूंगी तो मेरे ऊपर जरूर परेशानियां आएंगी. लेकिन जब मैं कानून के दायरे में रहकर काम करूंगी तो मुझे नहीं लगता कि कोई मुझे दुविधा या परेशानी होगी'.