उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Rampur News : बाबा को जल साधना करने से रामपुर पुलिस ने रोका तो किया हंगामा, बोले-मेरे साथ की गई मारपीट - Rampur Hindi News

Rampur News : बाबा बोले, मैं कोई गोली दवाई इंजेक्शन नहीं लगवाऊंगा. मुझे वहीं छोड़ आएं जहां पर मैं जल साधना लेने जा रहा हूं. मैं बिल्कुल ठीक हूं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 16, 2023, 10:49 PM IST

बाबा बजरंग भारती महाराज ने अपने साथ हुई घटना के बारे में मीडिया को बताया.

रामपुरःउत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद के भोट के कोयली गांव में जब साधना करने जा रहे एक बाबा को पुलिस ने रोक दिया. बाबा बजरंग भारती महाराज का कहना है कि देश के उद्धार और सुख शांति के लिए वह जल साधना करने जा रहे थे, तभी प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस वहां पहुंच गई और जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया.

जिला अस्पताल पहुंचकर बाबा बजरंग भारती महाराज ने काफी हंगामा किया और जिला अस्पताल में किसी भी तरह के दवाई इंजेक्शन लेने से साफ इनकार कर दिया. साथ ही भूख हड़ताल पर रहने की धमकी दी. बजरंग भारती महाराज ने साफ कहा कि मैं कोई गोली दवाई इंजेक्शन नहीं लगवाऊंगा. मुझे वहीं छोड़ आएं जहां पर मैं जल साधना लेने जा रहा हूं. मैं बिल्कुल ठीक हूं.

बरहाल बजरंग भारती जिला अस्पताल में भर्ती हैं और पुलिस और डॉक्टरों की निगरानी में हैं. बाबा बजरंग भारती महाराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अस्पताल में हमें जबरदस्ती डीएम साहब, कप्तान साहब, हमें होदी से निकालकर लाए हैं. इसके पहले हमें होदी में पिटवाया है. बाबा ने बताया हम सुख शांति के लिए, भारत के उद्धार के लिए जल में खड़े होकर साधना कर रहे थे. लेकिन ये अधिकारी हमें परेशान कर रहे हैं.

बाबा बजरंग भारती महाराज ने कहा कि हमें नाजायज परेशान करेंगे तो हम भूख हड़ताल शुरू कर देंगे. मुझे जिला प्रशासन साधना करने नहीं दे रहा है. अगर मुझे सर्दी निमोनिया या कोई परेशानी होगी तो मैं होदी से निकल कर बाहर बैठ जाऊंगा. बाबा बजरंग भारती महाराज ने कहा कि मैं भी सुधार के लिए जल साधना कर रहा हूं जब तक मुझे होदी में नहीं छोड़ते तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी. होदी में मैंने 20 साल पहले जल तपस्या 41 दिन की थी और इस बार 21 दिन की तपस्या और 13 दिन की भ्रूण समाधि करता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details