रामपुर:रामपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां कोतवाली सिविल लाइंस पुलिस ने एक कार से हवाला के 2 करोड़ रुपए के साथ 2 लोगों को हिरासत में लिया है. कोतवाली सिविल लाइंस के कोतवाल को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग उत्तराखंड से दिल्ली हवाला का पैसा लेकर जा रहे हैं. इस सूचना पर सिविल लाइंस कोतवाली थानाध्यक्ष लव सिरोही ने अपनी टीम के साथ नाकाबंदी कर चेकिंग की. इस दौरान एक कार में सवार दो लोगों को पुलिस ने रोका, जिनके पास गाड़ी में रखे हुए 2 करोड़ रुपए बरामद हुए.
जानकारी देते एसपी अशोक कुमार शुक्ला. पुलिस ने जब पैसे का हिसाब जानना चाहा तो दोनों लोग पैसे का हिसाब नहीं दे पाए. जहां पुलिस ने पैसा और दोनों लोगों को गाड़ी के साथ हिरासत में लिया. फिलहाल पुलिस ने भेजने वाले और पाने वाले दोनों लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है. साथ ही एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने इनकम टैक्स के अधिकारियों को भी मुरादाबाद से बुला लिया है कि वे पैसे का हिसाब लें.
एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि दोनों केरियर हैं और इन्होंने बताया है कि यह धन एमटी कालेज है जिसे वह दिल्ली के चांद पब्लिेकशन को देने लेकर जा रहे हैं. एसपी का कहना है कि अभी धन को हवाला अथवा गैरकानूनी मानना जल्दबाजी होगी. इसलिए आयकर विभाग को जांच के लिए बुलाया गया है. 2 करोड़ रुपये असुरक्षित तरीके से जाने से तमाम आशंकाएं सामने आई हैं. इन लोगों के साथ घटना-दुघर्टना हो सकती थी. इन्होंने बताया कि वह इससे पहले 3 बार 2-2 करोड़ और 1 बार 1 करोड़ रुपये यानी टोटल 7 करोड़ रुपये इसी तरह दिल्ली पहुंचा चुके हैं.
एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि मुरादाबाद में आयकर विभाग को अवगत करा दिया है. हिरासत में लिए गए लोगों ने यह धन सुभाष अरोड़ा का बताया है जिसे दिल्ली में हिमांशु गुप्ता को दिया जान थाा. उन्होंने कहा है कि आयकर विभाग की जांच के बाद ही पुलिस अगली कार्रवाई करेगी. फिलहाल जांच के लिए सुभाष अरोड़ा को बुलाया गया है.
इसे भी पढे़ं-मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोपी सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका खारिज