पुलिस मुठभेड़ के बारे में विस्तार से जानकारी देते पुलिस अधीक्षक रामपुर राजेश द्विवेदी रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. मुठभेड़ में पुलिस ने दो गो तस्करों को लंगड़ा कर दिया. पुलिस ने मुठभेड़ में दोनों गो तस्करों के पैर में गोली मारी, क्योंकि दोनों भागने की कोशिश कर रहे थे. गोली लगने से घायल हुए दोनों तस्कर वहीं गिर पड़े और पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों के कब्जे से एक जीवित गोवंशीय पशु और वध करने के समान सहित दो तमंचे व एक बाइक बरामद की है.
पुलिस के मुताबिक रामपुर के थाना केमरी क्षेत्र के ग्राम मुंडिया कलां जंगल श्मशान घाट के पीछे खेत में एक गोवंशीय पशु का वध करने की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक केमरी मौके पर पहुंच गए. घेराबन्दी पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसके जवाब में प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार यादव ने अपनी टीम को बदमाशों पर फायर करने के निर्देश दिए. इसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई.
गोली लगने से घायल होकर गिरने पर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया और घायल अवस्था में गिरफ्तार कर सीएचसी बिलासपुर भेजा. दोनों आरोपी नजीम उर्फ मुनीम और बाबू उर्फ जावेद शाह रामपुर जनपद के थाना खजुरिया क्षेत्र के निवासी हैं. दोनो गोतस्करों का आपराधिक इतिहास भी काफी लंबा है. नजीम उर्फ मुनीम पर चार आपराधिक मामले दर्ज है और बाबू उर्फ जावेद शाह पर छह आपराधिक मामले दर्ज है.
पुलिस अधीक्षक रामपुर राजेश द्विवेदी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि केमरी में कुछ गोकश किसी इरादे से घूम रहे हैं. इस पर पुलिस फोर्स रवाना हुई और उन्होंने घेराबंदी की दो बदमाश मोटरसाइकिल पर दिखाई दिए. उनके द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई. आत्मरक्षा में पुलिस फायरिंग में दोनों बदमाश घायल हुए और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से बाइक और गोकशी करने के उपकरण के साथ एक बछड़ा बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ेंः Rampur cartridge case : कोर्ट ने 24 आरोपियों को ठहराया दोषी, कल होगा सजा का ऐलान