उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर पुलिस ने 5 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, 3 कार बरामद - रामपुर में वाहन चोर गिरफ्तार

रामपुर पुलिस ने एक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच चोरों को सलाखों के पीछे भेज दिया. इनके कब्जे से तीन कार और दो मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं. यह लोग ज्यादातर नोएडा से कारों की चोरी करते थे.

etv bharat
वाहन चोर

By

Published : Oct 13, 2020, 7:12 PM IST

रामपुरः थाना मिलक पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चोरी के वाहनों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने पांचों चोरों के कब्जे से तीन चार पहिया वाहन और दो बाइक बरामद की है.

थाना मिलक पुलिस को मुखबिर द्वारा कुछ संदिग्ध लोगों के होने की सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने एक ढाबे के पीछे से दो होंडा सिटी कार, एक मारुति ईको कार और दो बाइक बरामद की. इस घटना से जुड़े पांच चोरों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उनकी तलाशी के दौरान उनसे पांच फर्जी आधार कार्ड भी मिले हैं.

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया गया कि हम लोग दोपहिया और चार पहिया वाहनों की चोरी करते हैं. वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट और उनके इंजन नंबर और चैसिस नंबर को खुर्द करके बेचने का काम करते हैं. यह वाहन भी चोरी के हैं, जो हमने दिल्ली और नोएडा से चोरी किये हैं. फर्जी आधार कार्ड को हम अपनी पहचान छुपाने के लिए इस्तेमाल करते हैं. आज हम इन वाहनों को बेचने वाले थे. गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम इशरत, ह्रदेश कुमार, सर्वराज, संजय और शाहरोज है.

अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना मिलक पुलिस को वाहन चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता मिली है. पांच वाहन चोरों को पकड़ा है, जिनकी निशानदेही पर दो होंडा सिटी कार, एक ईको कार और दो मोटरसाइकिल बरामद हुई है. पकड़े गए चोरों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details