रामपुर :जिले के कोतवाली टांडा क्षेत्र के एक कालेज में दूसरे की जगह इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहे युवक काे पकड़ लिया गया. ड्यूटी पर तैनात शिक्षक को युवक पर शक हुआ. इस पर उन्हाेंने आईडी मांग ली. इस पर युवक सकपका गया. केंद्र व्यवस्थापक की ओर से थाने में मामले की शिकायत की गई. पुलिस ने 2 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आराेपी काे गिरफ्तार कर लिया है.
रामपुर कोतवाली टांडा क्षेत्र स्थित राजकीय इंटर कॉलेज रामपुर काे 12वीं की परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया है. शुक्रवार काे परीक्षा के दौरान एक युवक कक्ष संख्या 16 में अनुक्रमांक 2235 6367 31 से परीक्षा दे रहा था. छात्र अंकित के स्थान पर बैठकर परीक्षा दे रहा था. छात्र की आईडी मांगी गई तो वह घबरा गया. अंकित के स्थान पर आकाश परीक्षा में बैठा था. कोतवाली टांडा में आकाश और अंकित के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. आकाश को गिरफ्तार कर लिया है.