उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: नगर पालिका ने चलाया 'अतिक्रमण हटाओ' अभियान, 5 दुकानें ध्वस्त - उपजिलाधिकारी पीपी तिवारी

यूपी में रामपुर नगर पालिका ने 'अतिक्रमण हटाओ' अभियान चलाया. इस दौरान जेसीबी ने किले की दीवार के सहारे बनी 5 दुकानों को ध्वस्त कर दिया. वहीं व्यापार मंडल के अनुरोध पर उप जिलाधिकारी ने दुकानदारों को 2 दिन का समय दिया.

rampur municipality launched encroachment removal campaign
रामपुर में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान.

By

Published : Feb 3, 2020, 8:19 PM IST

रामपुर:'अतिक्रमण हटाओ' अभियान के दौरान सोमवार को ऐतिहासिक धरोहर किला की दीवार से बनी दुकानों पर नगर पालिका की जेसीबी जमकर गरजी. इस कार्रवाई के दौरान नगर पालिका ईओ इंदु शेखर और उपजिलाधिकारी पीपी तिवारी पुलिस बल के साथ मौजूद थे.

दुकानदारो ने जिला प्रशासन पर नोटिस न देने का आरोप लगाया.

उप जिलाधिकारी और ईओ ने किले की दीवार से लगे 5 दुकानें जेसीबी से ध्वस्त कर दी. उसी दौरान व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा पहुंचे और उन्होंने जिला प्रशासन से इस कार्रवाई के लिए 2 दिन का समय मांगा, जिस पर यह कार्रवाई रोक दी गई और दुकानदारों को 2 दिन का समय दिया गया. वहीं दुकानदारों का आरोप है कि नगर पालिका की ओर से उन्हें कोई भी नोटिस नहीं दिया गया है.

किले के चारों और अवैध तरीके से बिना किसी संवैधानिक कागज के कब्जा करके दुकानें बना ली गई हैं. किले की दीवारों को क्षति पहुंचा रहे हैं. उसे तोड़ रहे हैं. ऐसे लोगों की दुकानें हटाने का अभियान चलाया जा रहा है. व्यापार मंडल के अनुरोध पर दुकानदारों को अपने दस्तावेजों को दिखाने के लिए 2 दिन का समय दिया गया है.
-पीपी तिवारी, उपजिलाधिकारी


ये भी पढ़ें:कबड्डी प्रतियोगिता के समापन में पहुंचे कैबिनेट मंत्री को याद आया बचपन

ABOUT THE AUTHOR

...view details