रामपुर:जौहर यूनिवर्सिटी कैंपस(Jauhar University Campus) की खुदाई में सोमवार को करोड़ों रुपये की सफाई करने की मशीनें बरामद हुईं थीं. जमीन में मिलीं मशीनों को पूर्व की सरकार में सरकारी पैसे से खरीदने का दावा किया जा रहा है. अब इस मामले में नया मोड आ गया है. रामपुर नगर पालिका अध्यक्ष फातिमा जबी व आजम खान की पत्नी ने जमीन में मिली मशीनों को नकार दिया है.
फातिमा जबी का कहना है कि जो मशीनें जमीन में मिलीं हैं, वह रामपुर नगर पालिका की नहीं हैं. उन्होंने कहा कि रामपुर नगर पालिका ने जो भी मशीनें खरीदी थीं, उनके पास उसकी लिखित डिटेल है. रामपुर नगर पालिका(Rampur Municipality) अध्यक्ष फातिमा जबी ने बताया कि पूर्व में पालिका द्वारा खरीदी गई मशीनें विधिक प्रक्रिया के बाद ही प्राप्त की गई थीं.