उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: दो पक्षों में जमीनी विवाद में एक की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप - etv bharat up desk

रामपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक व्यक्ति की जान चली गई है. मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.

etv bharat
ज़मीनी विवाद एक की मौत

By

Published : Jul 26, 2022, 4:30 PM IST

रामपुरःजमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद जानलेवा साबित हुआ. रामपुर जिले के हरजीपुर गांव में जमीनी विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच धारदार हथियार और लाठी डंडे चल गए. जिसमें एक शख्स की मौत की हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए. ग्रामिणों की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं घटना के बाद से हत्यारोपी फरार हैं.

रामपुर थाना शहजाद नगर के हरजीपुर गांव में रमेश यादव और उसके पड़ोसी पूरन सिंह के बीच ढाई सौ गज जमीन को लेकर विवाद था. यह विवाद इतना बढ़ गया कि पूरन सिंह ने अपने 10-12 के लोगों के साथ मिलकर रमेश के घर पर हमला कर दिया. जिसमें रमेश की मौत हो गई. वहीं राम बहादुर, सुशीला, राजेश और सोमपाल बुरी तरह घायल हो गये. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.

ये भी पढ़े...कन्नौज: घड़ी चोरी के आरोप में शिक्षकों ने छात्र को कमरे में बंद कर पीटा, इलाज के दौरान मौत

मृतक रमेश के परिजनों के अनुसार हत्यारोपी पूरन नंबर 8 का अपराधी है. गैंगस्टर और जिला बदर भी है. इस दौरान मृतक के परिजन हरिद्वारी ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि थाना शहजादनगर को पता है हमारे साथ इतनी बड़ी घटना हो गई. उसके बाद भी पुलिस एक घंटे बाद पहुंची पूरन सिंह के लड़के समेत 10-12 लोगों ने मिल कर हम पर हमला किया. वहीं इस घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह ने कहा कि शहजादनगर में एक प्लाट को लेकर इनकी आपस में पुरानी रंजिश थी. जिसको लेकर आपस में विवाद हो गया और दोनों पक्षों में मारपीट हुई. इस दौरान घायल रमेश की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच की जा रही है. मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details