रामपुर: रामचरितमानस को लेकर राजनीति हो रही है. ऐसे में रामपुर में स्थित राठौड़ा के ऐतिहासिक शिव मंदिर परिसर में शुक्रवार को किसान मेला लगाया गया. इसमें रामचरितमानस पर आधारित एक कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें रुपहले पर्दे पर जबरदस्त किरदार निभा चुके कई कलाकारों ने अपनी कला के जरिए किरदारों का चित्रण किया. इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने विरोधियों पर निशाना साधा.
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर राठौड़ा के ऐतिहासिक शिव मंदिर परिसर में शुक्रवार देर रात जिला पंचायत रामपुर द्वारा आयोजित किसान मेले में जाने-माने कलाकारों ने भव्य और अद्भुत रामायण का मंचन किया. रामायण मंचन के कार्यक्रम में फिल्म जगत के कलाकारों ने अपने अभिनय का जादू बिखेरा. इसमें मुख्य कलाकार के तौर पर पुनीत इस्सर, विंदू दारा सिंह, सिद्धांत इस्सर और अन्य कई जाने-माने कलाकारों ने अभिनय किया.