उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Ramayana In Rampur : बॉलीवुड के कलाकारों ने किया रामायण का मंचन, मुख्तार अब्बास नकवी ने विरोधियों पर साधा निशाना - रामपुर में रामायण

रामपुर में ऐतिहासिक शिव मंदिर में शुक्रवार को किसान मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने विपक्षियों को जमकर निशाना साधा.

रामपुर में रामायण का मंचन
रामपुर में रामायण का मंचन

By

Published : Mar 4, 2023, 9:38 AM IST

रामपुर में रामायण का मंचन

रामपुर: रामचरितमानस को लेकर राजनीति हो रही है. ऐसे में रामपुर में स्थित राठौड़ा के ऐतिहासिक शिव मंदिर परिसर में शुक्रवार को किसान मेला लगाया गया. इसमें रामचरितमानस पर आधारित एक कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें रुपहले पर्दे पर जबरदस्त किरदार निभा चुके कई कलाकारों ने अपनी कला के जरिए किरदारों का चित्रण किया. इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने विरोधियों पर निशाना साधा.

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर राठौड़ा के ऐतिहासिक शिव मंदिर परिसर में शुक्रवार देर रात जिला पंचायत रामपुर द्वारा आयोजित किसान मेले में जाने-माने कलाकारों ने भव्य और अद्भुत रामायण का मंचन किया. रामायण मंचन के कार्यक्रम में फिल्म जगत के कलाकारों ने अपने अभिनय का जादू बिखेरा. इसमें मुख्य कलाकार के तौर पर पुनीत इस्सर, विंदू दारा सिंह, सिद्धांत इस्सर और अन्य कई जाने-माने कलाकारों ने अभिनय किया.

पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि रामायण और रामचरितमानस पर आधारित एक बहुत ही शानदार उपस्थिति है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को जरूर देखना चाहिए, जो रामायण और रामचरित्र मानस पर सवाल खड़े करते हैं. उनके लिए यह एक बहुत बड़ा सबक भी है और संदेश भी है. मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि किसान मेला हर बार लगता है. इस बार रामचरित्र मानस पर बहुत अच्छे तरीके से पेश किया गया. इसकी कोई खास वजह, इस सवाल पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि इसकी कोई खास वजह नहीं है. उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक शिव मंदिर है और इस अवसर पर किसान मेला होता है. यह मेला जिला पंचायत में आयोजित किया गया.

यह भी पढ़ें:Umesh Pal Murder Case : जानिए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष राहिल हसन को पार्टी से क्यों निकाला



ABOUT THE AUTHOR

...view details