रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान का ड्रीम प्रोजेक्ट और उनके द्वारा स्थापित की गई मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. मोहम्मद आरिफ ने एक पत्र लिखकर सबको चौंका दिया है. कुलपति ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को पत्र लिखकर जौहर यूनिवर्सिटी के सरोकारों और समस्याओं को बताते हुए निवेदन किया है कि वे जौहर यूनिवर्सिटी की गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने में सहायता करें.
कुलपति प्रो. मोहम्मद आरिफ ने जौहर यूनिवर्सिटी में की गई पुलिस की तैनाती के चलते छात्रों में भय का वातावरण और शिक्षकों द्वारा नौकरी छोड़कर चले जाने की बात कहते हुए यूनिवर्सिटी कैंपस में तैनात पुलिस को हटाने की गुहार लगाई है. साथ ही सीएम योगी की जमकर तारीफ करते हुए एनईपी 2020 को यूनिवर्सिटी में लागू कर देने की घोषणा की. फिर उसी के अनुसार शिक्षा देने की बात कही है. साथ ही आपराधिक मामले में गिरफ्तार किए गए यूनिवर्सिटी के दो शिक्षकों के मामले की जांच कराने और उन पर चल रहे मुकदमे को खत्म कराने की भी गुहार लगाई है.