रामपुर:सपा सांसद आजम खां और उनके परिवार को रामपुर जेल से शिफ्ट करने के मामले में कल रामपुर की एडीजे 6 कोर्ट ने रामपुर जेल के जेलर को तलब किया था. इस मामले में जेलर शुक्रवार को कोर्ट में पेश हुए. वहीं मामले में एडीजे 6 स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इसको लेकर ईटीवी भारत ने आजम खां के वकील खलीलुल्लाह खान से बातचीत की.
जानकारी देते आजम खां के वकील खलील उल्लाह खान. आजम खां के वकील खलीलुल्लाह खान ने बताया कि हमने एक एप्लिकेशन दी थी, जिसमें आजम खां और उनकी पत्नी डॉ. तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम को बगैर कोर्ट की परमिशन के जेल से शिफ्ट कर दिया गया. यह गलत है. कानूनन कोर्ट की परमिशन लेनी जरूरी थी. उन्होंने कहा कि ऐसी सूरत में हमारी एप्लिकेशन का डिस्पोजल पेंडिंग था, जिस पर शुक्रवार को उन्होंने इसका जवाब दिया है. वहीं जवाब से यह बात साबित हो गई कि स्पेशल सेक्रेटरी के खिलाफ प्रोसीडिंग बन रही है, क्योंकि उन्होंने उसके बाद एक नोटिफिकेशन किया है.
वकील खलीलुल्लाह खान ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट रामपुर के खिलाफ डायरेक्टर जनरल पुलिस जेल लखनऊ के खिलाफ और दोनों जेलर रामपुर और सीतापुर के जेलर के खिलाफ प्रोसीडिंग्स बन रही हैं, क्योंकि सिर्फ नोटिफिकेशन पर यह नहीं कर सकते थे. साथ ही बताया कि नोटिफिकेशन में 26 फरवरी को जब हम पेश हुए हैं, उसी दिन इन्होंने एक नोटिफिकेशन तैयार किया, जो गैरकानूनी है. उन्होंने बताया कि तो ऐसी सूरत में इनके खिलाफ कंटेंप चलाई जाए. अब वो अपना जवाब यह देना चाहते हैं कि साहब इसमें कुछ और नोटिफिकेशन है उसको प्रोलॉन्ग करने के लिए. इसलिए कोर्ट ने उन्हें टाइम दे दिया है. वह मोबाइल में दिखाना चाहते थे, लेकिन कोर्ट ने कहा हार्ड कॉपी लेकर आइये, उसके बाद बात करेंगे. अब लंच के बाद हार्ड कॉपी देंगे, उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.
इसे भी पढ़ें: सांसद आजम खां के जेल ट्रांसफर पर कोर्ट ने जेलर को किया तलब
वकील खलीलुल्लाह खान ने बताया कि इस मामले में सुपरिटेंडेंट जेल कोर्ट में मौजूद हैं. कोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि कल हर हाल में आजम खां साहब और उनकी फैमिली को दोबारा यहां पेश किया जाए और फिर वापस ले आया जाए. हमारी तरफ से कहा गया कि कल कोई बहाना करें, इससे आज ही उन्हें बुला लिया जाए. कोर्ट ने जेलर को आजम खां और उनकी फैमिली को इफेक्टिवली शनिवार को कोर्ट में पेश करने के निर्देश दिए हैं.