उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

...जब एक दिन की अफसर बनीं जिले की टॉपर लड़कियां, सुनाया फरमान!

रामपुर के डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने जिले की टॉपर लड़कियों को सिविल सेवा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक नई पहल की. गुरुवार को इसकी शुरूआत करते हुए डीएम ने जिले की टॉपर छात्राओं को एक दिन का अधिकारी बनाया. जिलाधिकारी से लेकर एडीएम, एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक सहित कुल 65 सरकारी पदों पर बेटियों का राज रहा.

छात्राएं बनीं एक दिन की अधिकारी.
छात्राएं बनीं एक दिन की अधिकारी.

By

Published : Oct 23, 2020, 12:24 PM IST

रामपुर: महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए चलाए गए मिशन शक्ति अभियान को आगे बढ़ाते हुए एक नई पहल के तहत रामपुर के जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने कुछ घंटे के लिए रामपुर जिले की कमान बेटियों के हाथ में दे दी. जिलाधिकारी से लेकर एडीएम, एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक सहित कुल 65 सरकारी पदों पर 2 घंटे तक बेटियों का राज रहा. रामपुर जिले की टॉपर छात्राओं को अधिकारियों की कुर्सियों पर न सिर्फ बैठाकर औपचारिकता पूरी की गई, बल्कि उनको पूरी तरह सरकारी कार्यों से अवगत कराते हुए आदेश भी पारित कराये गए. इस मौके पर जिले के आला अधिकारी डीएम, एसपी इन बेटियों के सहायक के रूप में मौजूद रहकर सरकारी प्रक्रियाओं से अवगत कराते रहे.

छात्राएं बनीं एक दिन की अधिकारी.
बेटियों के हाथ में रही जिले की कमान
रामपुर में गुरुवार को जिले की कमान बेटियों के हाथ में रही. सुबह 10 बजे जैसे ही सरकारी कार्यालय खुले उसमें बैठने वाले आला अधिकारियों की कुर्सियों पर रामपुर जिले की टॉपर लड़कियां आसीन दिखी. उल्लेखनीय कार्य करने वाली छात्राओं को न केवल बैठाया गया, बल्कि उनको सरकारी कार्यों से अवगत कराते हुए जनता की फरियाद सुनने का और उन पर कार्रवाई करते हुए आदेश देने का भी मौका दिया गया. यह पहल मिशन शक्ति अभियान को आगे बढ़ाते हुए रामपुर के जिलाधिकारी अंजनेय कुमार सिंह ने की. इसमें रामपुर जिले की टॉपर छात्राओं और उल्लेखनीय कार्य करने वाली छात्राओं के हाथों में रामपुर पुलिस और प्रशासन सहित 65 सरकारी विभागों की कमान दे दी गई. इस मौके पर संबंधित अधिकारी इन बेटियों के सहायक के रूप में मौजूद रहे.

नामित अधिकारियों का अनुभव
रामपुर जिले की टॉपर रही इकरा बी ने यह ख्वाब में भी नहीं सोचा था कि वह अपनी पढ़ाई पूरी करने से पहले ही 1 दिन रामपुर के डीएम की कुर्सी पर विराजमान होकर जनता की समस्याओं को सुनेंगी. यह अनुभव वह शायद ही अपने जीवन से भुला पाएंगी. इकरा बी का कहना है कि कुर्सी पर बैठने के बाद प्रशासन के उच्च पद पर पहुंचने की उमंग उनमें जाग गई है.
वहीं पुलिस अधीक्षक की कुर्सी पर प्रियांशी सागर और अपर पुलिस अधीक्षक के स्थान पर इशिका सैनी पूरे जोश के साथ जनता की समस्याओं को सुनकर उन पर समुचित आदेश पारित कर रही थी. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक रामपुर शगुन गौतम और अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर अरुण कुमार सिंह, इन बेटियों के सहायक के रूप में पुलिस के कार्यों की एक-एक बारीकी को समझा रहे थे. यह एक ऐसा मौका था, जो शायद ही वह भुला पाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details