रामपुर: पूर्व सांसद रहीं जयाप्रदा ने शनिवार को जिले को बाढ़ से बचाने के लिये कमिश्नर को एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया. बरसात का मौसम होने से रामनगर बैराज से पानी नदियों में छोड़ने से रामपुर के कई इलाकों में भारी तबाही होती है, इसी को लेकर जयाप्रदा ने कमिश्नर से मुलाकात की. कमिश्नर ने लिखित प्रार्थना पत्र पर समस्याओं का समाधान जल्द ही निकालने का आश्वासन दिया है.
रामपुर: पूर्व सांसद जयाप्रदा ने कमिश्नर से की मुलाकात - रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से पूर्व सांसद रहीं जयाप्रदा ने शनिवार को जिला कमिश्नर से मुलाकात की और बाढ़ के कारण जिले में हो रही समस्याओं का लिखित ज्ञापन सौंपा. वहीं कमिश्नर ने जल्द ही समस्याओं के निवारण का आश्वासन दिया.
पूर्व सांसद जयाप्रदा
जयाप्रदा ने रामपुर कमिश्नर से की मुलाकात-
कमिश्नर को दिये गये ज्ञापन में जयाप्रदा का कहना था कि रामपुर जिला उत्तराखंड राज्य की सीमा के बॉर्डर पर स्थित है. उत्तराखंड से निकलने वाली कोसी नदी रामगंगा में पीला खार नदियों ने रामपुर जनपद को चारों ओर से घेर रखा है. हर साल बारिश के मौसम में पहाड़ों पर जब बारिश होती है तो कई लाख क्यूसेक पानी रामनगर बैराज से कोसी नदी रामगंगा नदी में छोड़ दिया जाता है, जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ जाता है.